IPL फाइनल पर सट्टा लगाने के आरोप में 3 व्यक्ति गुरुग्राम से गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

IPL फाइनल पर सट्टा लगाने के आरोप में 3 व्यक्ति गुरुग्राम से गिरफ्तार
ipl news
social share
google news

IPL News : चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए आईपीएल फाइनल मुकाबले पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात गुरुग्राम सेक्टर 38 स्थित एक मकान पर छापा मारा जहां तीनों आरोपी मैच पर सट्टा लगा रहे थे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान राजकुमार, सज्जन और प्रमोद के रूप में हुई है। एसीपी (अपराध) वरुण दाहिया ने कहा, “आरोपी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच जारी आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे।” पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 10ए थाने में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜