Gurugram News: नाइट क्लब में पुलिस ने की छापेमारी, 288 लोगों के लिए ब्लड सैंपल
Gurugram News: गुरूग्राम (Gurugram) के उद्योद विहार के डे-नाइट कासा डेंजा क्लब (Casa Danza Club) में देर रात पुलिस ने की (Police Raid) छापेमारी.
ADVERTISEMENT
Crime News: गुरूग्राम (Gurugram) के उद्योद विहार के डे-नाइट कासा डेंजा क्लब (Casa Danza Club) में देर रात पुलिस ने की (Police Raid) छापेमारी. पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया. इसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये की है. पुलिस ने इस दौरान पार्टी में आए 288 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत क्लब के तीन मालिकों और तीन मैनेजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि क्लब पार्टी में लोगों को ड्रग्स दिए जा रहे हैं. करीब 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी क्लब में छापा मारने पहुंचे. क्लब में पार्टी करने आए लड़के-लड़कियों की उम्र 20 से 30 के बीच थी. ज्यादातर लोग दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद से आए थे. क्लब में पहली मंजिल पर लाइव म्यूजिक शो होता है और ग्राउंड फ्लोर पर डीजे चलाया जाता है.
पुलिस ने लिए लोगों के ब्लड सैंपल
छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ स्वास्थय विभाग और पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौजूद थी. इस दौरान पुलिस ने नाम, पते, उम्र और मोबाइल नंबर की लिस्ट तैयार की. ब्लड सैंपल को लेब भेजा गया और रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.
ADVERTISEMENT