धार्मिक जुलूस में DJ बजने को लेकर दो समुदायों में सांप्रदायिक झड़प, पथराव में पांच लोग घायल

ADVERTISEMENT

धार्मिक जुलूस में DJ बजने को लेकर दो समुदायों में सांप्रदायिक झड़प, पथराव में पांच लोग घायल
social share
google news

Gujrat Crime News: गुजरात के आणंद जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान तेज संगीत बजाने को लेकर विवाद के बाद दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुए पथराव में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पेटलाड ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात पेटलाड शहर के पास बोरिया गांव में हुई।

प्राथमिकी के अनुसार जनता माताजी के जुलूस के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद तब हुआ जब जुलूस एक मस्जिद के नजदीक से होकर गुजर रहा था।

ADVERTISEMENT

पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तनाव को कम करने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें चार से पांच लोग घायल हो गए।’’

पुलिस ने दोनों समुदायों के करीब 100 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 143 (गैरकानूनी सभा), 147 (दंगा), 337 (लापरवाही से जीवन को खतरे में डालना), 504 (सार्वजनिक शांति को भंग करने और हिंसा भड़काने) तथा अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

ADVERTISEMENT

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस संबंध में अब तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। गांव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति अब शांतिपूर्ण है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜