क्रिकेट खेल विवाद में तलवार से दबंगों ने दलित युवक का अंगूठा ही काट लिया, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

क्रिकेट खेल विवाद में तलवार से दबंगों ने दलित युवक का अंगूठा ही काट लिया, जानें पूरा मामला
gujarat crime news
social share
google news

गुजरात से गोपी घांघर की रिपोर्ट

Gujarat News : गुजरात के पाटन में खेल-खेल के विवाद में दबंगों ने एक दलित के हाथ का अंगूठा काट दिया. इसके बाद उस दलित को जान से मारने की धमकी दी गई.  गुजरात में हुई इस घटना को लेकर अब राजनीति हो रही है. कांग्रेस के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी और कांग्रेस के दलित नेता अब इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. जिग्नेश मेवानी का आरोप है कि पुलिस की जांच में ढीला रवैया अपनाया जा रहा है. दलित के हाथ का अंगूठा कटने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में एट्रोसिटी एक्ट और हत्या की कोशिश की जो धारा के तहत कार्यवाही होने चाहिए वो नहीं हुई हैै. वहीं, पुलिस ने इस मामले में जिन 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूछताछ के बाद अब जरुरत रही तो और आईपीसी की धारा को शामिल किया जाएगा. 
 

पहले 8 साल के बच्चे को मारा फिर उसके चाचा का अंगूठा काटा

 cut off thumb of Dalit youth : गुजरात की इस घटना को दबंगों ने अजीब तरीके से अंजाम दिया. कुछ दिन पहले पाटन के काकोशी गांव के एक स्कूल ग्राउंड में कुछ दबंग क्रिकेट मैच खेल रहे थे. उसी दौरान फील्ड में 8 साल का एक बच्चा भी बैठा हुआ था. खेलने के दौरान बॉल उस बच्चे के पास चली गई. खेल रहे युवकों ने बच्चे से बॉल फेंकने के लिए कहा. लेकिन बच्चे ने उनकी बात नहीं सुनी. जिसके बाद उन दबंग लड़कों ने उस बच्चे को थप्पड़ मार दिया. इसका पता चलने पर बच्चे के चाचा वहां पहुंचे तो उनसे भी ये दबंग भिड़ गए. मामला तूल पकड़ने पर कुछ दबंग थोड़ी देर बाद ही तलवार लेकर वहां पहुंचे. इसके बाद दलित युवक धीरज परमार पर तलवार से हमला कर दिया. जिसमें उनके हाथ का एक अंगूठा ही कट गया. घायल धीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में कुल 7 आरोपी हैं. इनमें से 4 को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜