गुजरात में आईएएस अधिकारी बताकर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, नौकरी के लिए सिफारिशें करता था

ADVERTISEMENT

गुजरात में आईएएस अधिकारी बताकर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, नौकरी के लिए सिफारिशें करता था
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Gujarat Crime News: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने और नौकरी के लिए अपने रिश्तेदारों की सिफारिशें करने के आरोप में नगर पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुधाकर पांडे ने ‘‘कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप’’ पर खुद को ‘‘वरिष्ठ आईएएस अधिकारी’’ के रूप में पंजीकृत कराया था, ताकि उसकी पहचान के बारे में ठोस धारणा बनाई जा सके।

अहमदाबाद साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने उसे वडोदरा से गिरफ्तार किया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419 (पहचान छिपाकर धोखेबाजी) और 469 (नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया।

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने कहा कि पांडे ने कबूल किया कि वह खुद को आईएएस अधिकारी बताकर विभिन्न कंपनियों को फोन करता था और अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रखने के लिए सिफारिशें करता था। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜