इस दूल्हे ने जयमाल स्टेज पर ही मिठाई दिखा दुल्हन को ऐसे मारा थप्पड़ की वीडियो वायरल हो गया

ADVERTISEMENT

इस दूल्हे ने जयमाल स्टेज पर ही मिठाई दिखा दुल्हन को ऐसे मारा थप्पड़ की वीडियो वायरल हो गया
social share
google news

Groom slaps bride Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उस वीडियो में दूल्हे-दुल्हन का स्टेज सजा है. और दूल्हे के सिर पर सेहरा बंधा है. दुल्हन भी सजी धजी है. आसपास लोग हैं. जयमाल स्टेज पर दोनों एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हो जाते हैं. लेकिन दोनों की नजरें एक दूसरे से जुदा हैं. स्टेज पर मौजूद लोग दूल्हे को इशारा करते हैं कि वो दुल्हन को मिठाई खिलाए.

दूल्हा भी मिठाई लेकर हाथ बढ़ाता है. फिर अचानक खिलाने के बजाय दुल्हन के कंधे पर फेंक देता है. नाराज दुल्हन भी हाथों में कुछ उठाकर गुस्से में दूल्हे पर फेंक देती है. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर वहां मौजूद लोग भी सन्न रह गए. दरअसल, इसके बाद तो दूल्हा तो शुरू हो गया थप्पड़ मारने. फिर तो दे दनादन. वो मारता गया. दुल्हन भी नीचे गिर जाती है.

Groom slaps bride wedding Viral Video देखें

ADVERTISEMENT

8 सेकेंड का वीडियो लाखों लोग देख चुके

करीब 8 सेकेंड का ये वीडियो दोनों के रिश्ते शुरू होने से पहले ही जंग में तब्दील होने की गवाही देता है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. इसे कुछ घंटे में ही लाखों लोग देख चुके हैं.

ADVERTISEMENT

हालांकि, ये वीडियो कहां से आया और किसका है. इसे लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन जो भी ये वीडियो देख रहा है वो यही सोच रहा है कि दोनों यानी दूल्हा और दुल्हन इस शादी से खुश नहीं रहे होंगे. वीडियो को देखने के बाद लोग वो गाना भी कमेंट कर रहे हैं जिसमें गाया है कि..पता नहीं जी कौन सा नशा करता है..

ADVERTISEMENT

रंगमिजाज दरोगा : लड़की के साथ शराब लेकर ऐसे लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही सस्पेंडSofia Ansari : 26 साल की इस खूबसूरत लड़की की अदाओं के सामने फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस भी हैं फेलवेबसीरीज में हद से ज्यादा हॉट सीन देते ही इस हीरोइन को लोग ज्यादा क्यों सर्च करने लगेभोजपुरी की सबसे हॉट हीरोइन का विवादों से है ये पुराना नाता, इतनी लेती हैं एक फिल्म की फीस

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜