Crime News : यूपी के इस शहर में पैसों के लिए नहीं, कुत्ते के लिए हुआ एक इंसान का अपहरण

ADVERTISEMENT

Crime News : यूपी के इस शहर में पैसों के लिए नहीं, कुत्ते के लिए हुआ एक इंसान का अपहरण
social share
google news

UP Greater Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक अजीब मामला सामने आया है. आपने अभी तक पैसों के लिए किसी को किडनैप (Kidnapping) करने के बारे में सुना होगा. लेकिन यहां एक कुत्ते को पाने के लिए इंसान का अपहरण कर लिया गया. अगवा करने के बाद उस इंसान को छोड़ने के बदले फिरौती (Ransom) के तौर पर उसी कुत्ते की डिमांड की गई. जिस पर उस किडनैपर का दिल आ गया था. हालांकि, किडनैपिंग की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद आरोपियों ने उस इंसान को छोड़ दिया. अब पुलिस उन कुत्ते के लिए इंसान की किडनैपिंग करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.

स्कॉर्पियो से किया आरोपियों ने किया किडनैप

Crime Ajab Gajab: ये घटना ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र की है. यहां कुत्ता पसंद आने पर कुछ लोगों ने एक युवक को उठा लिया. बदमाशों ने जब असल बात बताई तो सब हैरान रह गए. आरोपियों ने युवक के बदले उसके घरवालों से कुत्ते की मांग कर डाली. युवक का अपहरण करके उसे अलीगढ़ ले गए. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, राहुल नाम के लड़के को स्कार्पियो में आए तीन लोगों ने राहुल को जबरन गाड़ी में बिठाया और ले गए. राहुल के पास एक रॉट वीलर (rottweiler) कुत्ता है. शाम में वो उसे टहला रहा था उसी वक्त उसे वो तीन लोग किडनैप करके ले गए.

बंदूक दिखाकर सरेआम किया था किडनैप

राहुल ग्रेटर नोएड़ा का रहने वाला है. वो जब शाम में कुत्ते को टहला रहा था तो ये घटना हुई. राहुल ने बताया कि अलीगढ़ निवासी तीन लोग विशाल, ललित और मोंटी अपनी स्कार्पियो लेकर आए थे. इस दौरान वो लोग राहुल से कुत्ते को ले जाने की मांग करने लगे. जब ये बहस होने लगी तो राहुल और उसके भाई शुभम ने कुत्ते को ले जाने से मना कर दिया. इसके बाद जबरदस्ती उन लोगों ने उसे गाड़ी में बिठाया और बंदूक की नोक पर ले गए. राहुल को बिठाकर वो उसे अलीगढ़ तक ले गए.

ADVERTISEMENT

राहुल के बदले मांगी कुत्ते की फिरौती

राहुल को किडनैप करके आरोपियों ने राहुल के भाई शुभम को फोन किया. फोन करके शुभम से कहा कि अगर अपने भाई को ले जाना चाहते हो तो वो कुत्ता हमे दे दो. जिस कुत्ते के उपर लड़ाई हुई थी आखिर वही वजह सामने आ गई. फोन पर बात करते हुए दोनों तरफ से गाली-गलौच होने लगी और राहुल को पीटने भी लगे. इस मामले में शुभम ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. इस बात के डर से आरोपियों ने राहुल को बीच रास्ते में ही छोड़ दिया. राहुल अलीगढ़ से वापस ग्रेटर नोएड़ा आ गया. अब पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜