CBI की टीम गोवा के उस होटल में गई, जहां सोनाली फोगाट रुकी थीं
CBI की टीम गोवा के उस होटल में गई, जहां सोनाली फोगाट रुकी थीं
ADVERTISEMENT
Sonali phogat: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम शनिवार को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित उस होटल में गई, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सोनाली फोगाट पिछले महीने ठहरी थीं।
गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोगाट मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गोवा पहुंची सीबीआई की टीम फोगाट की मौत से जुड़े सभी स्थानों पर जा रही है।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने कहा कि टीम ने शनिवार को अंजुना के उस होटल के कमरों का निरीक्षण किया, जहां फोगाट और उनके सहयोगी रह रहे थे।
उन्होंने बताया, ‘‘टीम पूरे दिन होटल में थी और उन्होंने कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की।’’
ADVERTISEMENT
पुलिस ने मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT