गोल्डी बराड़ के नए Audio ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, सिद्धू मूसेवाला को मारने की वजह का चौंकानेवाला खुलासा

ADVERTISEMENT

गोल्डी बराड़ के नए Audio ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, सिद्धू मूसेवाला को मारने की वजह का चौंकानेवाला खुलासा
social share
google news

अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Punjab Gangster News: सात समंदर पार बैठकर हिन्दुस्तान में अपना गैंग चलाने वाला गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ के एक ऑडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। इस वायरल हुए ऑडियो में गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के सिलसिले में भी जो जिक्र किया वो बेहद चौंकाने वाला है। इसके अलावा उसने जिस बात का खुलासा अपने इस ऑडियो में किया उसे सुनकर हर कोई हैरत में है। हालांकि ये ऑडियो वायरल तो है मगर सच है या झूठ इसका दावा अभी तक कोई भी सामने नहीं आया है। इसी बीच पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों का दावा है कि वायरल ऑडियो में आवाज गोल्डी बराड़ की ही है।

Social Media पर वायरल ऑडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो में दावा किया गया है कि ये आवाज गोल्डी बराड़ की ही है। इस ऑडियो  में खुद को गोल्डी बराड़ कहने वाले शख्स ने खुलासा करते हुए सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के सिलसिले में जो खुलासा किया वो और भी ज्यादा चौंकाता है। क्योंकि ऑडियो में कहा जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला ने 5 जून को दिल्ली में एक शो करने का इरादा किया था जबकि समूची सिख कौम के लिए 5 जून का दिन बहुत भारी होता है क्योंकि उस रोज खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिडंरवाले की हत्या की गई थी। इसके अलावा भिंडरवाले के साथ कई सिख मारे गए थे। खुद को गोल्डी बराड़ कहने वाले ने दावा किया कि हम सिद्धू मूसेवाला को उस रोज कार्यक्रम करने से रोकना चाहते थे। 

ADVERTISEMENT

सिद्धू मूसेवाला के Murder की ये थी वजह

ऑडियो में खुद को गोल्डी कहने वाले शख्स ने कहा है कि जिस कांग्रेस का हाथ मूसेवाला के परिवारवालों ने थामा है जबकि वो भूल जाते हैं कि इसी कांग्रेस ने ही सिखो का कत्लेआम किया था। सिद्धू मूसेवाला 5 जून को दिल्ली में एक कार्यक्रम करनेवाला था और उस कार्यक्रम के बाद ही वो वर्ल्ड टूर पर जाने वाला था। 

इसलिए गया गलत रास्ते पर

ऑडियो में खुद को गोल्डी बराड़ कहने वाले शख्स ने दावा किया है कि सिद्धू की हत्या के बाद पंजाब के लोगों ने सिद्धू के परिवार का जमकर साथ दिया। उसे शहीद कहकर शहीदों की बेइज्जती की है। ऑडियो में कहा गया है कि हम भी आम लोग ही थे और आम लोगों की तरह ही जिंदगी जीते थे। इस ऑडियो में गोल्डी बराड़ ने अपने जिन्दगी के सफर के बारे में बात करते हुए बताया कि उसके पास कोई रास्ता नहीं था। एक समय वह 40-40 घंटे ट्रक चलाता था और उस समय वह लोगों के बीच अच्छा था। लेकिन अब कुछ नशेड़ियनों ने उसे गलत करार दे दिया है। गोल्डी ने आगे कहा कि आज तक उसने किसी का भी हक नहीं मारा है। अपने भाई की मौत से पहले उसने किसी का 5 पैसा नहीं देना है। 12 अक्तूबर 2020 में उसके भाई की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद वह गलत रास्ते पर चल पड़ा।

ADVERTISEMENT

सिद्धू मूसेवाला के परिवार पर निशाना

ऑडियो वाले गोल्डी बराड़ का दावा था कि उसके भाई की मृत्यु 12 अक्टूबर 2020 को हुई थी। और उसकी मौत के पीछे किसी और का नहीं बल्कि सिर्फ सिद्धू मूसेवाला का हाथ था। लिहाजा हमने तब गुनाह का रास्ता चुना।  गोल्डी बराड़ ने कहा कि परमात्मा मूसेवाला को बहुत कुछ दिया था लेकिन उसे सब्र नहीं था। अगर सिद्धू मूसेवाला 29 मई को नहीं मरता तो 5 जून होनो वाले उक्त शो में कौम की काफी बदनामी होती। इसी वजह से उसकी मौत आई। गोल्डी ने कहा कि मुझे तो लगता है कि जो 'एसवाईएल' गाना उसकी मौत के बाद आया है वह भी उसने नहीं गाया है। अपने ऑडियो में गोल्डी ने दावा किया है कि उसका ये ऑडियो बनाने का मकसद सिर्फ इतना है कि वो इन दिनों वायरल है लिहाजा वो उस तस्वीर को लोगों के सामने रखना है कि सिद्धू मूसेवाला सही आदमी नहीं था। वो पंथक मानसिकता का था। जबकि उसके पिता लोगों को गुमराह कर रहे हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜