दुष्कर्म की शिकायत वापस लेने के दबाव के चलते खुद को आग के हवाले करने वाली लड़की की मौत
दुष्कर्म की शिकायत वापस लेने के दबाव के चलते खुद को आग के हवाले करने वाली लड़की की मौत
ADVERTISEMENT
West bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में कथित तौर पर दुष्कर्म के प्रयास मामले में दर्ज कराई गई शिकायत को वापस लेने के दबाव के चलते खुद को आग के हवाले करने वाली 14 वर्षीय लड़की की सोमवार को मौत हो गई। आत्मदाह से लड़की गंभीर रूप से झुलस गई थी और अस्पताल में जीवन और मौत के बीच झूल रही थी।
लड़की के परिजन ने मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।
मामले के अनुसार, एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 28 फरवरी को मायनागुड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में उस वक्त लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की जब वह घर पर अकेली थी, लेकिन लड़की के शोर मचाने पर व्यक्ति फरार हो गया था।
ADVERTISEMENT
लड़की के परिजन ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई थी। इस घटना के बाद दो नकाबपोश 13 अप्रैल को लड़की के घर पहुंचे,उस वक्त वह घर पर अकेली थी और उन्होंने उससे शिकायत वापस लेने , अन्यथा उसे दुष्कर्म करने और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी।
इस धमकी से भयभीत लड़की ने अगले दिन खुद को आग लगा ली है, उसे जलपाईगुड़ी अस्पताल ले जाया गया, बाद में उसे नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी।
ADVERTISEMENT
एनबीएमसीएच के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत साहा ने कहा, ‘‘हमने मेडिकल बोर्ड का गठन किया था और उसकी विशेष देखभाल की जा रही थी, लेकिन वह 60 प्रतिशत से अधिक जल गई थी और संक्रमण तेजी से फैला। हमने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सोमवार सुबह पांच बजे के करीब उसकी मौत हो गयी।’’
ADVERTISEMENT
जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्ता ने बताया कि मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लड़की के परिजन ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
ADVERTISEMENT