LOVE AT WRONG NUMBER: जेल से गया WRONG नंबर तो 4 लोगों के हत्यारे पर फ़िदा हुई लड़की, जल्द होगी शादी

ADVERTISEMENT

LOVE AT WRONG NUMBER: जेल से गया WRONG नंबर तो 4 लोगों के हत्यारे पर फ़िदा हुई लड़की, जल्द होगी शाद...
social share
google news

LOVE AT FIRST SIGHT तो आपने कई बार सुना होगा और कुछ लोगों को हुआ भी होगा. पर क्या कभी LOVE AT WRONG NUMBER सुना है. वो भी किसी जेल के क़ैदी के मुंह से.

पूरी फ़िल्मी है नीदरलैंड से सामने आई केली और जेम्स की ये प्रेम कहानी. ये एक ऐसी लव स्टोरी है जो इन दिनों हर किसी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. तस्वीरों में दिख रही ये है 28 साल की केली जैकब्स जो एक क़ातिल को दिल दे बैंठी है. केली इन दिनों एक अमेरिकन क़ातिल पर अपना दिल हार बैठी हैं जो अमेरिका की जेल में बंद है.

एक WRONG NUMBER से शुरू हुई केली और जेम्स की लव स्टोरी अब शादी के अंजाम तक पहुंचने की इंतज़ार कर रही है. 28 साल की केली जैकब्स को एक रॉंग नंबर से प्यार हो गया. ये जेम्स नाम के एक अमेरिकन कै़दी के साथ रिलेशनशिप में आ गई. केली और जेम्स की पहली बातचीत जेल के फोन से ही हुई थी.

ADVERTISEMENT

ये रॉंग नंबर था, जेम्स व्याट का जेल से लगाया नंबर गलती से केली से कनेक्ट हो गया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. बातें करते करते केली को कब जेम्स से प्यार हो गया उसे भी पता न चला. जब दोनों को एक दूसरे से मोहब्बत हो गई तब बाद में दोनों ने वीडियो कॉल पर अपने प्यार का इज़हार किया और फिर शादी प्लान की. केली ने अपने प्यार को मजबूत बनाने के लिए अपनी अंगुली में व्याट के नाम का टैटू भी बनाया है.

MP: शादी में बच्चे ने की ऐसी हरक़त की दूल्हे की मां का दुल्हन के सामने ही हो गया पोपट, वीडियो देखकर सारा माजरा समझ जाएंगे

दरअसल केली बताती है कि जब उसे पता चला कि वो जिससे प्यार करने लगी है वो अमेरिका की जेल में चार हत्याओं के जुर्म में बंद है, तब भी उसने रिश्ता नहीं तोड़ा. सगाई के बाद अब वो अपने हत्यारे प्रेमी के छूटने का इंतज़ार कर रही है ताकि उसके बाहर आने पर वो दोनों शादी के बंधन में बंध सकें.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि अपने प्रेमी के फेवर में केली अब ये भी कहती फिर रही हैं कि उसने चार लोगों पर गोली अपनी उस समय प्रेमिका रही लड़की को बचाने के लिए चलाई थी. किसी की मौत तो नहीं हुई लेकिन व्याट जेल में बंद हो गया.

ADVERTISEMENT

इसके बाद उसकी प्रेमिका ने भी उसका साथ छोड़ दिया. बाद में जेल से ही उसकी केली से फोन पर बात हुई और दोनों को प्यार हो गया. जेम्स साल 2019 से जेल में बंद है जो साल 2032 में रिहा हो जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜