Ghaziabad : बर्थडे में हुआ बवाल, 16 लोग हो गए घायल, जानें क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

Ghaziabad : बर्थडे में हुआ बवाल, 16 लोग हो गए घायल, जानें क्या है पूरा मामला
social share
google news

GHAZIABAD CRIME NEWS : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर बवाल हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया जिसमें 16 लोग घायल हो गए। ये विवाद तब हुआ, जब एक पक्ष के लोग बर्थडे मनाने के लिए आए थे।

पूरा मामला जानिए

पुलिस के मुताबिक, नया बस अड्डा इलाके में गुलजार कॉलोनी में रहने वाले मुख्तार के घर में बर्थडे पार्टी थी जिसमें कुछ रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था। इसी दौरान मुख्तार के किसी रिश्तेदार ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी थी।

ADVERTISEMENT

सोमवार रात 9:00 बजे कॉलोनी में रहने वाले इमामुद्दीन अपनी कार लेकर कहीं निकलने वाले थे लेकिन दूसरी गाड़ी सामने पार्क होने की वजह से वह अपनी गाड़ी वहां से निकाल नहीं पा रहे थे।

इसी बात को लेकर इमामुद्दीन और मुख्तार की कहासुनी हो गई। थोड़ी देर में यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। एक दूसरे की कारें तोड़ दी। इस मारपीट में 16 लोग घायल हो गए। इनमें दोनों पक्षों के लोग तो घायल हुए साथ ही राहगीर और स्थानीय लोग भी चोटिल हुए हैं।

ADVERTISEMENT

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एहतियात के तौर पर मौका-ए-वारदात पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है।

ADVERTISEMENT

DELHI MINISTER CAR ATTACKED : देखे वीडियो, मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले पर हमला, कार के बोनट पर चढ़े लोग

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜