Ghaziabad Viral News: लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काटा फिर क्या हुआ...
Ghaziabad Dog Viral Video: गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन चार्म्स काउंटी सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने बच्चे को काट लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
ADVERTISEMENT
मयंक गौड़ के चिराग गोठी की रिपोर्ट
Ghaziabad Dog Viral Video: गाजियाबाद का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट में जा रही थी। कुत्ते ने लिफ्ट में मौजूद एक बच्चे को काट लिया, लेकिन महिला ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया। अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
#गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन #चार्म्स काउंटी सोसाइटी में एक पालतू #कुत्ते ने #लिफ्ट में बच्चे को काट लिया#Ghaziabad #Dog #Lift pic.twitter.com/kepv3erRz4
— city andolan (@city_andolan) September 6, 2022
ये घटना थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन चार्म्स काउंटी सोसाइटी की है। वीडियो 5 सितम्बर शाम 6 बजे का है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस कुत्ते से सोसाइटी के लोग काफी परेशान हैं। इसकी शिकायत कई बार लोगों ने महिला से की थी, लेकिन महिला ने कोई कदम नहीं उठाया।
ADVERTISEMENT