UP Crime: गर्लफ्रेंड ने होटल में रात गुजारने से किया इंकार तो प्रेमी ने किया ये कांड, मचा हड़कंप

ADVERTISEMENT

UP Crime: गर्लफ्रेंड ने होटल में रात गुजारने से किया इंकार तो प्रेमी ने किया ये कांड, मचा हड़कंप
social share
google news

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस (Police) रोजमर्रा के कामों में जुटी थी कि 26 दिसंबर को थाने में खबर मिली कि शिवम विहार के रॉयल रेजीडेंसी होटल (Hotel) में महिला का शव (Deadbody) मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक 30-35 साल की महिला की लाश बेड पर पड़ी थी। जांच में पता चला कि मरने वाली महिला का नाम रचना था जो कि यूपी के बागपत जिले की रहने वाली थी। 

पुलिस ने होटल के रिकार्ड खंगाले तो पता चला कि रचना किसी गौतम नाम के युवक के साथ 25 दिसंबर की शाम होटल में रुकने आई थी। रचना शादीशुदा थी लिहाजा पुलिस ने रचना के पति राजकुमार से पूछताछ की तो पता चला कि रचना का मिलना जुलना गौतम नाम के एक शख्स से था गौतम ही रचना को होटल लेकर आया था।  

होटल के सीसीटीवी की जांच से ये भी पता चला कि 26 दिसंबर को गौतम दोपहर में होटल से बाहर चला गया था। इसी दौरान जब होटल के स्टाफ ने कमरों की सफाई शुरू की तो गौतम का कमरा अंदर से खुला हुआ था। सफाई कर्मचारी ने कमरे में झांक कर देखा तो कमरे के अंदर बिस्तर पर एक महिला का शव पड़ा हुआ था।

ADVERTISEMENT

पुलिस की दो टीमें गौतम की तलाश में जुटी थीं तभी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए गौतम की लोकेशन गंग नहर के पास पता चली और पुलिस ने गोताम को गंग नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के बाद गौतम ने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पूछताछ में गौतम ने पुलिस को बताया कि उसके तीन महीने से रचना के साथ अवैध संबंध थे। 25 दिसंबर को दोनों रॉयल रेजिडेंसी करीब रात 8:00 बजे पहुंचे थे।

रात भर होटल में रुकने के बाद गौतम चाहता था कि रचना रात भर गौतम के साथ और रुक जाए। अब रचना होटल में रुकने को कतई तैयार नहीं थी। वो लगातार घर जाने की ज़िद्द कर रही थी। इसी दौरान दोनों में झगड़ा होने लगा जिसके बाद नाराज़ होकर गौतम ने रचना का गला दबा दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद गौतम होटल से फ़रार हो गया था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜