फोन पर बात कर जिसे लड़की समझ किया प्यार, असल में वो निकला लड़का तो कर दी ये वारदात
फोन पर बात कर जिसे लड़की समझा, मिलने पर वो निकला लड़का, फिर हुई दर्दनाक हत्या gay murder mystery The girl who loved turned out to be boy
ADVERTISEMENT
Gay Murder Crime Story in Hindi : कुछ प्रेम कहानी बेहद ही अजीब होती हैं. तो कुछ खून से रंग भी जाती हैं. ये क्राइम की कहानी कुछ ऐसी ही है. जो बेहद ही अजीब है और खून से सनी भी. इसमें प्यार भी है. तो धोखा भी. इसमें क़ातिल भी है. और क़त्ल को छुपाने वाला राजदार भी. इस कहानी में जो दिखता है वो वाकई में होता नहीं. और जो होता है वो दिखता नहीं.
दरअसल, ये प्रेम की कहानी ही बेहद अजीबोगरीब है. इसकी शुरुआत होती है करीब डेढ़ साल पहले. जिस लड़के ने ये प्रेम कहानी शुरू की थी अब उसे उत्तराखंड की रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इससे पूछताछ में पता चला कि ऑनलाइन इसकी पहचान एक लड़की से हुई थी. दोनों में फिर फोन पर बात भी शुरू हुई. ये सिलसिला लंबा चला और दोनों में प्यार हो गया. आखिर वो दिन भी आया जब दोनों ने घर छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
Murder Mystery Story in hindi : घर से भागकर दोनों साथ में रहने लगे. इसी बीच ऐसा हुआ कि अचानक जिसे लड़की समझा था उसकी हत्या हो गई. गला घोंटकर हत्या हुई और उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया. और हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि वही उसका प्रेमी था.
लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि जिसे लड़की समझकर लड़का अपने साथ ले गया था वो कोई और नहीं बल्कि 17 साल का लड़का था. वो समलैंगिक भी था और उसे लड़के से प्यार हो गया था. लेकिन वो खुद लड़की बनकर बात करता था और उसी तरह से तैयार होकर लड़के से मिलने गया था.
ADVERTISEMENT
जब उसके प्रेमी को इसकी भनक लगी तब उसने दूरी बना ली. लेकिन लड़का से लड़की बने शख्स ने दावा किया कि वो उससे प्यार करता है और शादी करके जीवन भर साथ ही रहेगा. वो उसके साथ गे (Gay) रिलेशनशिप में रहेगा. इसी बात से नाराज होकर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी थी.
ADVERTISEMENT
रुद्रपुर की ये अनोखी क्राइम की कहानी
Crime Stories In hindi : ये असली घटना है उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर का. यहां रहने वाला 17 साल का एक लड़का अचानक 24 मार्च 2021 को लापता हो गया था. इस नाबालिग लड़के के परिवार ने थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
करीब 5 दिन बाद 29 मार्च 2021 को किशोर की लाश खटीमा-मझौला के बीच मिली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. इस रिपोर्ट में पता चला कि लड़के की मुंह दबाकर हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
इसके बाद पुलिस ने उसके कॉल डिटेल से जांच की. पुलिस को शक था कि कहीं कोई लड़की का चक्कर तो नहीं है. इसलिए उसकी कॉल डिटेल से किसी लड़की के बारे में भी कोई ऐसी जानकारी नहीं मिल पाई जिसकी वजह से उसकी हत्या की गई हो.
इसी बीच, पुलिस ने जब उसकी चैट डिटेल की जांच की तब पता चला कि वो एक लड़के से लड़की बनकर बात करता था. इसकी जांच करते हुए पुलिस ने करीब एक साल बाद गुरजिंदर सिंह और साहब सिंह उर्फ शब्बी नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया.
हत्या करने वाले ने कबूला अपना गुनाह
इन दोनों से पूछताछ में हत्या का खुलासा हुआ. इस हत्या के मुख्य आरोपी गुरजिंदर सिंह ने बताया कि एक साल पहले ऑनलाइन दोस्ती के बाद मरने वाले लड़के का नंबर मिला था. उस पर बात करते हुए उसने खुद को लड़की बताया था.
वो लड़कियों की तरह आवाज में बात करता था. इस वजह से कभी शक नहीं हुआ. फोन पर बात करते हुए ही दोनों में गहरी दोस्ती हुई और प्यार हो गया था. बात शादी तक पहुंच गई थी.
इसी के बाद 24 मार्च को दोनों एक दूसरे के मिलने के घर छोड़कर चले आए थे. दोनों जब साथ रहने लगे तब पता चला कि असल में जिसे वो लड़की समझ रहा है वो लड़की है. इसके बाद गुरजिंदर ने उसे घर जाने को कहा.
लेकिन वो लड़का खुद को समलैंगिक बताने लगा और रिलेशन बनाने का दबाव बनाने लगा. इससे मना करने पर शादी करने का भी दबाव बनाया. इसी से परेशान होकर उसने अपने साथी साहब सिंह से मिलकर उस लड़के की गला दबाकर हत्या कर दी थी.
ADVERTISEMENT