जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में जैश के पाकिस्तानी कमांडर समेत चार आतंकवादी ढेर, एक गिरफ्तार: पुलिस
म्मू कश्मीर में मुठभेड़ में जैश के पाकिस्तानी कमांडर समेत चार आतंकवादी ढेर, एक गिरफ्तार: पुलिस
ADVERTISEMENT
श्रीनगर, 12 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के पाकिस्तानी कमांडर समेत चार आतंकवादी मारे गए और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गंदेरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के चेवाकलां इलाके में रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईम) के दो आतंकवादी और एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान जेईएम कमांडर कमाल भाई ‘जट्ट’ के रूप में हुई है। वह 2018 से पुलवामा-शोपियां इलाके में सक्रिय था और कई आतंकी अपराधों और नागरिक अत्याचारों में शामिल था।’’
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मुठभेड़ मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सेरच इलाके में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई । उन्होंने कहा कि गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नेचमा रजवार इलाके में सुबह एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया।
ADVERTISEMENT
कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने चार-पांच स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था। अब तक पुलवामा में एक पाकिस्तानी सहित जेईएम के दो आतंकवादी, गंदेरबल और हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म।’’
ADVERTISEMENT
आईजीपी ने बताया, ‘‘एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।’’
ADVERTISEMENT