Venkatesh Prasad: पाकिस्तानी यूजर ने किया ट्रोल तो फिर क्या किया पूर्व क्रिकेटर ने....
Venkatesh Prasad: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक यूज़र की बोलती बंद कर दी। For viral news, crime news Hindi, video and more on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल के साथ हुए इस विवाद की तस्वीर शेयर क्या की कि फिर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने लिखा, 'ये तस्वीर भारतीय क्रिकेट की एक खास तस्वीरों में से एक है।'
वेंकटेश प्रसाद के इस ट्वीट पर एक पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा कि वेंकी, आपको ये याद है। इसी पर वेंकटेश प्रसाद ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'हां मुराद मुझे याद है। जो तस्वीर तुमने शेयर की है, उसमें यह एरोगेंट था। तुम्हें इसकी अगली बॉल देखनी होगी, एरोगेंट क्या कर सकता है। हिन्दी में इसे ‘उखाड़’ कहते हैं।'
Yes dear Murad, I do.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 12, 2022
He was arrogant in this image you posted, you need to see the next ball to know what arrogance can do-
Uproot which in Hindi means Ukhaad. https://t.co/EPqfgXm0tK
वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच हुई ये लड़ाई 1996 क्रिकेट वर्ल्डकप में हुई थी, जब टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 287 का स्कोर बनाया था। जब पाकिस्तान के आमिर सोहेल तेज़ी से बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने वेंकटेश प्रसाद को एक चौका मारा और बल्ले को बाउंड्री की ओर दिखाया। वेंकटेश ने इसका बदला लिया और अगली ही बॉल पर आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया।
ADVERTISEMENT