Venkatesh Prasad: पाकिस्तानी यूजर ने किया ट्रोल तो फिर क्या किया पूर्व क्रिकेटर ने....

ADVERTISEMENT

Venkatesh Prasad: पाकिस्तानी यूजर ने किया ट्रोल तो फिर क्या किया पूर्व क्रिकेटर ने....
social share
google news

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल के साथ हुए इस विवाद की तस्वीर शेयर क्या की कि फिर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने लिखा, 'ये तस्वीर भारतीय क्रिकेट की एक खास तस्वीरों में से एक है।'

वेंकटेश प्रसाद के इस ट्वीट पर एक पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा कि वेंकी, आपको ये याद है। इसी पर वेंकटेश प्रसाद ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'हां मुराद मुझे याद है। जो तस्वीर तुमने शेयर की है, उसमें यह एरोगेंट था। तुम्हें इसकी अगली बॉल देखनी होगी, एरोगेंट क्या कर सकता है। हिन्दी में इसे ‘उखाड़’ कहते हैं।'

वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच हुई ये लड़ाई 1996 क्रिकेट वर्ल्डकप में हुई थी, जब टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 287 का स्कोर बनाया था। जब पाकिस्तान के आमिर सोहेल तेज़ी से बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने वेंकटेश प्रसाद को एक चौका मारा और बल्ले को बाउंड्री की ओर दिखाया। वेंकटेश ने इसका बदला लिया और अगली ही बॉल पर आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜