सनी लियोनी के गाने पर इस वजह से मचा है बवाल, बस ये ग़लती करना पड़ा भारी
भजन पर किए गये सनी लियोनी के डांस पर हिन्दू संगठन का फूटा गुस्सा, BJP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कियाआक्रोश व्यक्त, Read bollywood crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़), viral video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
SUNNY LEONE IN CONTROVERSIAL RADHIKA NACHE SONG : अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली अभिनेत्री, सन्नी लियोनी एक बार फिर विवादों में आ गई है. विवाद की वजह बना बजृ का मशहूर धार्मिक भजन राधिका नाचे और उस पर सन्नी लियोनी का बोल्ड डांस (BOLD DANCE).
दरअसल, सारेगामा म्यूजिक (SAREGAMA MUSIC) द्वारा निर्देशित ये गाना यू-ट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज में शुमार हो गया है. गाने की शुरुआती लाइंस हैं, चली मैं बिजली गिरा के नाचे मधुबन में राधिका नाचे... और इस पर सन्नी लियोनी का बोल्ड लुक में किया गया डांस विवादों में आया है.
विवादित म्यूज़िक में भजन पर किए गये लियोनी के डांस पर हिंदू संगठनों का ग़ुस्सा इस कदर फूटा की उन्होंने अभिनेत्री के पुतले तक फुंक डाले और गाने पर बैन लगाने की माँग कर डाली.. साथ ही गाने पर विवाद इस कदर गहरा गया है कि इस पर राजनीति भी गरमा गई है.
ADVERTISEMENT
अब मध्यप्रदेश से भाजपा के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अंदर सारेगामा म्यूजिक ये गाना नहीं हटाता है तो वे इस पर क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि इससे पहले फ़ैशन ब्रांड सब्यासाची ने एक विवादित मंगलसुत्र का एड जारी किया था और उस समय भी नरोत्तम मिश्रा ने डिज़ाइनर को 24 घंटे में एड हटाने का अलटिमेटम जारी किया था.
ADVERTISEMENT
हालाँकि उसके बाद 24 घंटे से पहले ही डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने एड हटा लिया था. अब देखने वाली बात ये होगी क्या तीन दिन के भीतर सारेगामा म्युजिक भी गाना को हटाता है या नहीं?
ADVERTISEMENT
हालाँकि अपने ट्विटर हैंडल पर सारेगामा म्यूजिक ने विवादों के बारे में लिखा कि हम देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते है और अगले तीन दिन के भीतर हम गाने के लियरिकस और नाम को बदल कर गाने को रिपलेस कर देंगे
साथ ही गाने के विवादों के साथ सोशल मीडिया पर हैशटेग #Arrest_Sunny_Leone ट्रेंड भी कर रहा है. जिस पर लोग सन्नी लियोनी के पक्ष और विपक्ष में बात करते हुए नजर आए.
खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोन क्यों बन गई हैं कोलकाता के कॉलेज प्रिंसिपलों के लिए मुसीबत ? बांग्लादेशी एक्ट्रेस पोरी मोनी को ऐसा क्या कह डाला मंत्री ने कि छोड़नी पड़ी कुर्सीधार्मिक स्थल के सामने अश्लील फोटोशूट करने पर जेल पहुंच गया ये हॉट कपल!ADVERTISEMENT