PAKISTAN के इन 5 अजीबोग़रीब क़ानूनों को जानकर आप बेशक हैरान रह जाएंगे!

ADVERTISEMENT

PAKISTAN के इन 5 अजीबोग़रीब क़ानूनों  को जानकर आप बेशक हैरान रह जाएंगे!
social share
google news

एक देश की नीव उसकी कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली को मानी जाती हैं. कानून ही है जो किसी देश को मजबूत और कमजोर बनाते हैं. दुनिया भर के तमाम देशों के बीच कुछ देश ऐसे भी हैं जो अपनी अजीबोगरीब कानून व्यवस्था के लिए मशहूर हैं. उन्हीं देशों में एक देश है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अपने इन कानूनों की वजह से पाकिस्तान को दुनियाभर में आलोचना भी झेलनी पड़ती हैं.

इसी का अदाहरण है कि कुछ महीने पहले पाकिस्तान में जारी का एक नया कानून. दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक अजीबोगरीब विधेयक का प्रस्ताव पेश किया गया. ये विधेयक पड़ोसी देश के साथ दुनियाभर में चर्चा का विषय हुआ है. इस बिल में कहा गया था कि 18 साल की उम्र पर लोगों की शादी को अनिवार्य कर देना चाहिए. इसके अलावा इस कानून को नहीं मानने वालों को सजा का भी प्रावधान है. पाकिस्तानी नेताओं का इसके पीछे तर्क है कि इससे सामाजिक बुराइयों और बच्चों से बलात्कार को रोकने में मदद मिलेगी.

आपको बतां दे सिर्फ यही नहीं पाकिस्तान में कुछ और भी ऐसे कानुन है जो इससे भी ज्यादा अजीबोगरीब है.

ADVERTISEMENT

बिना इजाजत फोन छूने की मनाही

पाकिस्तान में बिना इजाजत किसी का फोन छूना गैरकानूनी माना जाता है. अगर कोई गलती से ऐसा करता पाया गया तो उसे सजा का प्रावधान है. ऐसा करने वाले शख्स को 6 महीने जेल की सजा हो सकती है.

ADVERTISEMENT

अंग्रेजी अनुवाद है गैरकानूनी

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में आप कुछ शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर सकते हैं. इन शब्दों का इंग्लिश ट्रांसलेशन करना पड़ोसी देश में गैरकानूनी माना जाता है. और ये चार शब्द है- अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी. अगर कोई इनका अंग्रेजी अनुवाद करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाती है.

पढ़ाई की फीस पर लगता है टैक्स

पाकिस्तान में पढ़ाई करने पर टैक्स देना पड़ता है. ये कानुन उन छात्रों के लिए हैं जो पढ़ाई पर 2 लाख से अधिक खर्च करते हैं. और उस स्थिति में उसको पांच प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है. शायद इसी डर से पाकिस्तान में लोग कम पढ़ाई करते हैं.

इजरायल जाने पर रोक

पाकिस्तान का कोई नागरिक इजरायल नहीं जा सकता है, क्योंकि वहां जाने की किसी को इजाजत नहीं है. पाकिस्तान सरकार की तरफ से इजरायल जाने के लिए किसी को वीजा नहीं दिया जाता है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜