Nayana Surya Death: फिल्ममेकर नयना सुर्या की मौत की फिर होगी जांच, मर्डर की आशंका
Nayana Surya Death: फिल्ममेकर नयना सुर्या की मौत (Filmmaker Nayna Surya Death) में पुलिस अब दुबारा जांच करेगी. ADGP एमआर अजीत कुमार का कहना है कि ये मर्डर हो सकता है.
ADVERTISEMENT
Nayana Surya Death: फिल्ममेकर नयना सुर्या (Filmmaker Nayna Surya Death) की मौत का मामला 24 फरवरी 2019 में दर्ज किया गया था. साउथ की यंग फिल्ममेकर नयना अपने किराए के घर में मृत पाई गईं थीं. पुलिस ने 28 साल की नयना के केस की जांच की थी, लेकिन मौत के कारण का पता लगाने में विफल हो गई. इसके बाद नयना के दोस्त ने नयना की ऑटोप्सी रिपोर्ट सार्वजनिक की जिसके बाद अब दुबारा से इस केस की जांच की जाएगी.
ADGP अजीत कुमार का कहना है कि पुलिस ने इसमे जो जांच की है वो अधूरी है. उन्होंने कहा कि जो सबूत पुलिस को मिले उसकी ठीक तरीके से जांच नहीं की गई. इसलिए एक विशेष शाखा में फिरसे जांच की जाएगी.
अंदर से बंद था नयना का कमरा
पुलिस के मुताबिक जिस कमरे में नयना थी वो कमरा अंदर से बंद था. जब दोस्त नयना को फोन कर रहे थे तो कोई जवाब नहीं आ रहा था. इसके चलते दोस्तों ने कई बोर फोन किया और फिर उन्हे शक हुआ. इसके बाद वो दोस्त नयना के घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि नयना की मौत हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
खुद को चोट पहुंचाने पर पुलिस ने दी दलील
पुलिस ये पता लगाने में असमर्थ रहीं कि महिला की गर्दन पर खरोच के निशान कैसे आए. नयना के पेट और आंतरिक अंगों में भी चोट के निशान थे. इस मामले में पुलिस का कहना था कि नयना मांसिक रूप से परेशान थी इसलिए उन्होंने खुद को चोट पहुंचाई. पुलिस ने सभी सबूतों को सामने नहीं रखा जिस वजह से केस नहीं खुल पाया. अब इस मामले में फिरसे जांच कीए जाने का फैसला लिया गया है.
ADVERTISEMENT