Viral Video: दावत का खाना देर से मिलने पर जमकर चले लात-घूंसे, मैरिज हॉल बना मैदान-ए-जंग
Viral Video: दावत का खाना देर से मिलने पर जमकर चले लात-घूंसे, मैरिज हॉल बना मैदान-ए-जंग
ADVERTISEMENT
Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुरादबाद (Moradabad) में एक दावत के दौरान जमकर बवाल हुआ. आपस में लोग एक दूसरे को लात-घूसे और जूतों से मारने लगे. किसी को कुछ नहीं मिला तो उसने अपनी बेल्ट ही निकाल कर चलाना शुरू कर दिया. बताया रहा है कि दावत में खाना देरी से मिलने पर यह बवाल हुआ. वीडियो वारयल होने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. वीडियो के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मुरादाबाद : दावत का खाना देर से मिलने पर जमकर चले लात-घूंसे, मैरिज हॉल बना मैदान-ए-जंग#viralvideo pic.twitter.com/vBRUdgFi8t
— Privesh Pandey (@priveshpandey) May 17, 2022
यह मामला मुरादादा जिले के कटघर क्षेत्र में करुला गली नंबर एक स्थित अयूबी मैरिज हाल का है. वहां वलीमे की दावत हो रही थी. जिसमें खाना देरी से परोसने को लेकर विवाद हो गया. दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों को शांत कराया. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जमकर चले लात-घूसे और जूते
सीओ थाना कटघर डॉक्टर अनूप सिंह का कहना है कि मैरिज हॉल में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. सूचना पर पुलिस और मामले को शांत कराया और IPC धारा 323, 324 में चार आरोपियों को नामजद किया. पुलिस ने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है. इस मारपीट में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थय केंद्र भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT