राजस्थान में 26 फ्लैट खरीदने वाली महिला सरकारी अफसर, 2 दिनों में कराई रजिस्ट्री, 4.7 करोड़ में खरीदे, 15 खुद के लिए, 11 बेटे के नाम

ADVERTISEMENT

राजस्थान में 26 फ्लैट खरीदने वाली महिला सरकारी अफसर, 2 दिनों में कराई रजिस्ट्री, 4.7 करोड़ में खरीद...
crime news
social share
google news

अलवर से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

Rajasthan News : राजस्थान के अलवर में एक महिला अधिकारी का गजब कारनामा सामने आया है. हो ससकता है कि ऐसा करने वाली वो देश की इकलौती सरकारी अधिकारी है जिसके नाम पर बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. असल में इस महिला अधिकारी ने दो दिनों में दनादन 26 फ्लैटों की रजिस्ट्री कराई. इनमें से 11 फ्लैटों की रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम पर जबकि 15 फ्लैटों की रजिस्ट्री खुद के नाम पर ही करवा डाली. हालांकि, इन फ्लैटों को उस महिला अधिकारी ने साल 2022 में ही खरीद लिए थे. लेकिन एक साथ दो दिनों के भीतर ही ताबड़तोड़ रजिस्ट्री कराए जाने के बाद ये मामला सामने आ गया. इस महिला अधिकारी ने 26 फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए बाकायदा 30 लाख रुपये का स्टांप शुल्क दिया है. इन फ्लैटों की कीमत 4.71 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब महिला अधिकारी का ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही जांच भी शुरू हो जाएगी.

 

ADVERTISEMENT

कौन है 2 दिनों में 26 फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने वाली महिला अफसर

Alwar Women Officer : ये महिला अफसर जयपुर सचिवालय में कार्यरत ज्योति भारद्वाज हैं. फिलहाल ये शासन सचिव के पद पर कार्मिक विभाग में कार्यरत हैं. उनको स्टोर में सामान खरीदने की प्रभारी लगाया गया है. वो अलवर में लंबे समय तक जिला कोषाधिकारी एवं मत्स्य विश्वविद्यालय में भी वित्तीय नियंत्रक के पद पर रह चुकी हैं. कर्मचारियों द्वारा सरकार को हर साल अपनी प्रॉपर्टी की डिटेल दी जाती है. इसमें महिला अधिकारी ने प्रॉपर्टी की डिटेल में तीन मकान का जिक्र किया. जिसमें एक उनके पति के नाम पर हैं. इस पर पति का लोन चल रहा है व दो उनके खुद के नाम पर हैं. वो मकान भी लोन से लेना दिखाया गया है. दूसरी तरफ रजिस्ट्री मानसरोवर सब रजिस्टर कार्यालय जयपुर में चार पांच मार्च 2022 को 26 फ्लैट की रजिस्ट्री हुई. जिनकी कीमत 4 करोड़ 71 लख रुपए की स्टांप ड्यूटी 30 लख रुपए चुकाई गई.

चेक से फ्लैट का पेमेंट, पर अभी बैंक में क्लीयर नहीं

Alwar Viral News : यह पूरा मामला सामने आने के बाद ज्योति भारद्वाज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई हैं. रजिस्ट्री के समय चेक से फ्लैट का पेमेंट किया गया. लेकिन अभी तक चेक को बैंक में नहीं लगाया गया है. रजिस्ट्री के अनुसार, 5 मार्च 2022 को ज्योति भारद्वाज के नाम कुल 2. 74 करोड रुपए की रजिस्ट्री की गई. इसकी एवरेज में 17.8 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी दी गई. इसमें फ्लैट संख्या 1205, 1207, 1203, 1204, 1214, 1216, 1007, 1014, 1015, 1016, 1104, 1105, 1115, 1116 व 1119 शामिल हैं. जबकि बेटे के नाम 4 मार्च 2022 को रजिस्ट्री की गई। इसमें फ्लैट की कीमत 1.97 करोड रुपए थी. जिसकी स्टाम्प ड्यूटी 12.24 लख रुपए चुकाई गई. इसमें फ्लैट संख्या 707, 714, 804, 807, 814, 816, 904, 1008, 919, 1004, 916 शामिल है.  इस संबंध में जब बिल्डर से संपर्क किया गया तो बिल्डर ने कहा कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है. यह मामला भी कोर्ट में चल रहा है. उनके सभी चेक बाउंस हो गए हैं. तो वहीं महिला अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया है. ऐसे में महिला अधिकारी इस समय पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई हैं. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜