बाप नंबरी तो बेटी दस नंबरी, गाड़ी चोरी का ऑनलाइन ऑर्डर, पेटीएम से पेमेंट

ADVERTISEMENT

बाप नंबरी तो बेटी दस नंबरी, गाड़ी चोरी का ऑनलाइन ऑर्डर, पेटीएम से पेमेंट
social share
google news

RAJASTHAN CRIME NEWS

बेटी का नाम मुस्कान बानो है जबकि पिता का नाम अब्दुल मजीद है। दोनों राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के रहने वाले हैं। ये दोनों खुद तो चोरी नहीं किया करते थे लेकिन लोगों को चोरी की गाड़ियां बेचा करते थे। गाड़ी चोरी कराने से लेकर डिलीवरी तक इनके काम करने का तरीका सबसे अलग था।

बाप-बेटी ऑनलाइन डिमांड आने पर ही चोरी का ऑर्डर दिया करते थे। पहले वॉट्सऐप पर गाड़ी की फोटो मंगवाई जाती थी। गाड़ी पसंद आने पर ये चोरी की गाड़ी खरीदने वाले से एडवांस ले लिया करते थे।

ADVERTISEMENT

एक बार डील फाइनल हो जाने पर गाड़ी चोर को हरी झंडी दिया करते थे जिसके बाद गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। पुलिस से बचने के लिए ये ऐसे रास्तों से गाड़ी की डिलीवरी दिया करते थे जिन पर टोल-टैक्स ना हों।

चोरी की गई गाड़ियों को ये पाली लाकर बेचा करते थे। इन्होंने मालीराम मीणा नाम के वाहन चोर से संपर्क कर रखा था जो इन्हें ऑर्डर पर वाहन चुरा कर दिया करता था। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि ये केवल महेन्द्रा की पिकअप और बोलेरो को निशाना बनाया करते थे।

ADVERTISEMENT

फौजी दोस्त ने गिफ्ट में दिया था ग्रेनेड चिमटे से खींच रहा था पिन, ग्रेनेड फटा बाप-बेटी की मौत

अब तक ये 8 पिकअप और बोलेरो चुरा चुके हैं। अप्रैल 2021 से अब तक करधनी से 4 पिकअप, हरमाड़ा से 3 पिकअप, भांकरोटा से 1 बोलेरो चोरी कर चुके हैं। पुलिस ने बाप पेटी के अलावा वाहन चोर मालीराम मीणा और उसके एक साथ को गिरफ्तार किया है। पैसा का लेनदेन भी ये बिल्कुल अलग तरीके से किया करते थे।

ADVERTISEMENT

ग्राहक से पैसे लेने के लिए ये पेटीएम और फोन पे का इस्तेमाल किया करते थे। राजस्थान में जीप जैसी गाड़ियों की बेहद मांग हैं क्योंकि बड़े पैमाने पर इनका उपयोग माल लाने ले जाने में किया जाता है।

चढ़ावे के नाम पर भगवान को भी देते थे लूट का हिस्सा, इंदौर पुलिस ने पकड़े अजीबोगरीब चोर!करोड़पति चोर: चोरी से करोड़ों कमाए, पांच सितारा होटल और कॉल गर्ल पर उड़ाएअनोखा चोर : घर में चोरी के बाद छोड़ा खत, मांगी माफी, पैसे लौटाने का किया वादा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜