अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉलसेंटर का पर्दाफाश, 7 लोग गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉलसेंटर का पर्दाफाश, 7 लोग गिरफ्तार
social share
google news

ठाणे, 20 नवंबर (भाषा) नवी मुंबई के एक फ्लैट में कथित रूप से फर्जी कॉलसेंटर चलाने और अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त जोन -1 विवेक पानसरे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बृहस्पतिवार की रात अइरोली के सेक्टर 20 स्थित फ्लैट पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘वे लोग वीओआईपी की मदद से अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे और उनका ई-कॉमर्स अकाउंट हैक होने की बात कहकर उन्हें एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बेचा करते थे। वे पीड़ितों को गिफ्ट कार्ड के जरिए भुगतान करने को मजबूर करते और सारा पैसा हवाला के जरिए भारत आता था।’’

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने बताया कि 10 लैपटॉप, दो राउटर, आठ मोबाइल फोन और चार हेडसेट जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सातों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून और भारतीय टेलीग्राफ कानून के संबंधित प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

भाषा अर्पणा माधव

ADVERTISEMENT

माधव

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜