नकली एयरफोर्स अधिकारी बना निकलवा दिया शहर भर में जुलूस!
ake airforce officer welcomed in town of harda
ADVERTISEMENT
मामला मध्य प्रदेश के हरदा शहर का है। यहां पर 3 अक्टूबर को एयरफोर्स में बतौर अधिकारी भर्ती हुए एक लड़के का स्वागत किया जा रहा था। बेहद ही गरीब घर से ताल्लुक रखने वाला पिंकेश कैथवास सेना की वर्दी पहनकर हरदा लौटा था। गांव के लड़के को इतनी बड़ी तरक्की पाता हुआ देख लोग बेहद खुश थे। पिंकेश ने सबको बताया था कि वो इंडियन एयरफोर्स का एंटी करप्शन ऑफिसर बन गया है।
बस फिर क्या था गांववालों और घरवालों ने तय किया कि पिंकेश के सम्मान में रैली निकाली जाएगी। बकायदा ओपन जीप मंगाई गई जिस पर पिंकेश को खड़ा किया गया। माहौल को देशभक्तिमय बनाने के लिए जीप में देशभक्ति वाले गाने चलाए गए। बड़ी धूमधाम से पिंकेश की यात्रा निकाली गई । जगह-जगह पर माला पहनाकर उसका स्वागत किया गया।
हरदा के घंटाघर पर लगी महात्मा गांधी की मूर्ति पर माला पहनाकर पिंकेश की यात्रा खत्म हुई। सभी लोग बहुत खुश थे। एक गरीब के घर से अधिकारी बने लड़के की कहानी लोकल मीडिया के अलावा सोशल मीडिया से होती हुई एयरफोर्स अधिकारियों तक पहुंच गई।
ADVERTISEMENT
नागपुर में एयरफोर्स के अधिकारियों ने जब ये जुलूस और पिंकेश को देखा तो उन्होंने हरदा पुलिस को फोन कर बताया कि एयरफोर्स में कोई ऐसी नियुक्ति नहीं हुई हैं और ये मामला फर्जी है। एयरफोर्स की शिकायत पर पिंकेश के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
नियुक्ति एयरफोर्स में वर्दी आर्मी की
ADVERTISEMENT
जब पिंकेश कैथवास का स्वागत हो रहा तो उसने आर्मी की वर्दी पहन रखी थी । यहां तक उसने जो टोपी पहन रखी थी उस पर भी इंडियन आर्मी लिखा हुआ था। हालांकि ना जाने क्यों किसी ने पिंकेश से इसके बारे में सवाल नहीं पूछा । यहां तक कि इस स्वागत समारोह में शामिल होने आए नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन और बाकी लोगों ने भी उस पर कोई शक नहीं जताया।
ADVERTISEMENT
लोकल चैनल ने भी इस स्वागत को कवर किया था उसके रिपोर्टर ने भी ऐसा सवाल पिंकेश से नहीं किया। रिपोर्टर ने जब पिंकेश से सवाल पूछा कि उसकी पोस्टिंग कहां है तो उसने गोपनीयता का हवाला देकर इसका जवाब देने से इंकार कर दिया। इंटरव्यू में उसने कहा कि उसने ये मुकाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। उसने खुद पढ़ाई की और फिर एग्जाम पास करने के बाद उसे ये नियुक्ति मिली है।
ट्रेनिंग के नाम पर घर से बाहर ही रहता था
आरोपी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा 10वीं पास है। वो हम्माली कर जैसे-तैसे परिवार का गुजारा चलाते हैं। पिता के मुताबिक बेटा पिछले एक साल से ट्रेनिंग की बात कहकर घर से चला जाता था। वो दो-तीन महीने में 8-10 के लिए घर पर आता था और फिर ट्रेनिंग की बात कहकर चला जाता था।
परिवार को लगता था कि उसकी नौकरी लग गई है, इस बार वो जब वर्दी पहनकर घर आया तो परिवार को यकीन हो गया कि बेटा फौज में कोई बड़ा अधिकारी बन गया है। हालांकि बेटे के धोखे के बाद मां-बाप के भी सपने चकनाचूर हो गए हैं जो उन्होंने चंद दिन पहले ही अपने बुढ़ापे को लेकर देखे होंगे।
पुलिसवाले ने फर्जी चालान बना किया गिरफ्तार, फिर रेप के बाद रची कत्ल की साज़िश, दोषी अफसर पर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला!नकली वेबसाइट बनाकर 3 हज़ार लोगों से ठगी 70 लाख से ज्यादा की रकम, आप भी क्लिक करने से पहले कर लें वेबसाइट की जांचदक्षिण की इस हीरोइन के पति पर लगा है 200 करोड़ की ठगी का इल्जाम!ADVERTISEMENT