बीच चौराहे पर लड़की ने मनचले को सिखाया ऐसा सबक, घुटनों के बल बैठकर बोला : माफ कर दो

ADVERTISEMENT

बीच चौराहे पर लड़की ने मनचले को सिखाया ऐसा सबक, घुटनों के बल बैठकर बोला : माफ कर दो
social share
google news

बैतूल से राजेश भाटिया की रिपोर्ट

सड़क पर एक लड़की को अश्लील कमेंट करना एक मनचले के लिए मुसीबत बन गया. उस लड़की ने मनचले को ऐसा सबक सिखाया अब वो शायद ही किसी लड़की के सामने दोबारा ऐसी हरकत करेगा. लड़की ने ना सिर्फ मनचले की पिटाई की बल्कि बाल खींचकर उससे माफी भी मंगवाई.

करीब 15 मिनट तक लड़की अकेले ही मनचले की पिटाई करती रही. इस दौरान कुछ लोगों ने भी मनचले को अपने हाथ में लेकर पिटाई करना चाहा. लेकिन लड़की ने ये कहकर सीधे मना कर दिया कि जब वो अश्लील कमेंट कर रहा था तब किसी ने विरोध नहीं किया.

ADVERTISEMENT

जब लड़की ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया तो कहा कि अब किसी से मदद की जरूरत नहीं है. वो खुद ही अपना बदला लेगी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मनचले को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

घटना मध्य प्रदेश के बैतूल की

ADVERTISEMENT

ये घटना है मध्य प्रदेश के बैतूल की. बताया जा रहा है कि बैतूल शहर के गंज बस स्टैंड के पास कांतिशिवा चौराहे पर 5 सितंबर की रात में एक लड़की घर जा रही थी. लड़की ने टी-शर्ट व जींस पहनी हुई थी.

ADVERTISEMENT

जिस देख चौराहे के पास ही खड़े एक युवक ने पहले अश्लील कमेंट किया. एक बार तो लड़की ने नजरअंदाज कर दिया. इसके कुछ देर बाद फिर से लड़के ने अश्लील इशारे करते हुए कमेंट किया तो लड़की गुस्से में आगबबूला हो गई.

लोग वीडियो बनाते रहे और लड़की पिटाई करती रही

लड़की ने बताया कि मनचले अक्सर चौराहे के आसपास कमेंट करते रहते हैं. लेकिन कोई विरोध नहीं करता है. इसलिए उसने सबक सिखाने के लिए खुद ही लड़के को दबोच लिया और पिटाई करने लगी. मनचले का बाल खींचकर लड़के ने उसकी जमकर पिटाई की.

कभी वो उसे घुटने के बल गिरा देती तो कभी उससे माफी मंगवाई. घुटने के बल बैठ लड़के ने माफी भी मांगी और कहा कि अब वो ऐसी हरकत नहीं करेगा. इस बीच, एक और लड़की ने भी मनचले की पिटाई. इस दौरान वहां काफी लोग जुट गए और वे लोग वीडियो बनाते रहे.

इसकी सूचना के बाद गंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक जुगल किशोर साहू मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई है. उसने कहा कि आरोपी को सबक सिखा दिया है इसलिए अभी एफआईआर नहीं कराएगी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया.

दूसरा बेटा पैदा होने से खराब हो गई थी उसकी फिगर बच्चे को पीटने वाले वायरल वीडियो वाली मां ने बताई पुलिस को ये वजहFACEBOOK पर 'सपना' बन दोस्ती करने वाला निकला योगीराज, महिला से बोला : फिजिकल रिलेशन बनाओ वरना वायरल कर दूंगा फोटो

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜