पहले बीवी ने खुद ग़ैर मर्द के साथ सेक्स संबंध का खुलासा किया, उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देगा...
England Crime: इंग्लैंड में एक बीवी ने अपने शौहर के सामने अपने नाजायज ताल्लुकात का खुलासा किया। पति को जब बात अच्छी नहीं लगी वो गुस्सा हुआ, बस यही बात उसे अखर गई और फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला है।
ADVERTISEMENT
England Crime: इंग्लैंड से एक ऐसे रिश्ते (Relation) का क़िस्सा सामने आया जिसमें एक उम्रदराज पति पत्नी के बीच जो कुछ भी हुआ उसे सुनकर दुनिया भर के तमाम दम्पत्तियों (Husband) के होश फाख़्ता हो गए।
हुआ यूं कि एक बीवी ने अपने शौहर के ही सामने अपना एक राज़ खोला (Wife Tell Husband about Affairs)। उसका अपने पति से अलग किसी और के साथ बेहद नज़दीकी रिश्ता (illicit Relation) कायम हो चुका था। ये बात जैसे ही उसके पति के सामने जाहिर हुई तो वाजिब तौर पर उस शौहर ने अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया। अपने पति का इस तरह से पेश आना उस मोहतरमा को ऐसा खला कि उसने फिर अपने पति की ज़िंदगी को ही तबाह करने का इरादा कर लिया।
कच्चे धागों का सबसे मजबूत रिश्ता होता है मियां और बीवी यानी पति और पत्नी का। दोनों के बीच का यकीन या भरोसा ही इस रिश्ते की बुनियाद होती है। और यहीं से पनपता है दोनों के बीच सम्मान का जज़्बा।
ADVERTISEMENT
लेकिन कभी कभी ऐसे क़िस्से भी सामने आते हैं जब इस रिश्ते में भरोसा या तो होता ही नहीं या फिर बेहद नाजुक होता है और इसी वजह से एक दूसरे के प्रति इज्ज़त भी कम हो जाती है। और तब पड़ती है किसी जुर्म की बुनियाद।
क़िस्सा इंग्लैंड (England) के मैलवर्न (Malvern) शहर का है। इस शहर में शैरन टेलर (Sharon Taylor) और उसका पति डेविड (David) रहते थे। दोनों की शादी के 21 साल भी पूरे हो चुके थे। और अभी तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। शैरन टेलर अपने इलाक़े की पार्षद भी रह चुकी थी। दोनों पति पत्नी की इलाक़े में काफी इज्ज़त भी थी और उनका अच्छा खासा रसूख भी।
ADVERTISEMENT
Husband Wife Relation Crime: लेकिन अचानक एक रोज उनकी हंसती खेलती ज़िंदादिल ज़िंदगी में तूफान आ गया और सारा वजूद ही हिला गया। असल में एक रोज खुद शैरन ने अपने पति डेविड को बताया कि वो अपने इस रिश्ते में पूरी तरह से इमानदार नहीं है।
ADVERTISEMENT
और उसकी ज़िंदगी में डेविड के अलावा एक दूसरा शख्स भी है जिसके साथ वो काफी अरसे से खुद को साझा कर रही है। जाहिर है एक पति के लिए इससे बुरी खबर कोई नहीं हो सकती कि उसकी बीवी उसके साथ बेवफा हो चुकी है। डेविड ने नाराजगी जाहिर की और दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे।
डेविड का इस तरह खफा होना शैरन टेलर को अखर गया। क्योंकि उसने ऐसा नहीं सोचा था। वो यही मान रही थी कि डेविड उसका सच जानने के बाद भी वैसे ही घर पर रहे जैसे पहले रह रहे थे।
तब शैरन ने जो इरादा किया वो बेहद ख़तरनाक था। उसने डेविड की ज़िंदगी को तबाह करने का खौफनाक फैसला किया और अपने मकसद को पूरा करने के लिए वो अपने प्लान को अमली जामा पहनाने में लग गई।
और फिर उसने इसी साल मार्च और अप्रैल के बीच इस काम की शुरुआत की। सबसे पहले उसने डेविड को मैसेज भेजने शुरू किए। वो मैसेज बेहद गंदे और घिनौने इल्ज़ामों से भरे हुए थे। इसके बाद उसने अगला कदम उठाया। टारगेट था डेविड की नौकरी को खाना।
Husband Wife Relation Crime: लिहाजा वो उस दफ्तर में पहुँच गई जहां डेविड काम करता था। और डेविड के अधिकारियों को शैरन ने उल्टी सीधी पट्टी पढ़ानी शुरू की। यहां तक कि शैरन ने डेविड के खिलाफ रेप जैसे घिनौने इल्ज़ाम तक लगाने में भी कोताही नहीं बरती। ये सिलसिला कई दिनों तक लगातार चलता रहा। इसके अलावा वो डेविड को नौकरी छोड़ने के लिए भी मजबूर करती रही।
लेकिन जब इन तमाम हथकंडों से शैरन की दाल नहीं गली तो उसने डेविड से कहा अगर उसकी बात नहीं सुनी तो वो पुलिस में जाकर शिकायत कर देगी। मगर डेविड ने तब भी शैरन की बात नहीं सुनी। आखिरकार शैरन ने पुलिस में अपने ही पति के खिलाफ शिकायत रेप का संगीन इल्ज़ाम लगाते हुए शिकायत दर्ज करवा दी।
तब ये मुकदमा वॉरसेस्टर क्राउन कोर्ट में पहुँच गया। तमाम दलील और जिरह के बाद जज ने पाया कि इस मुकदमे की बुनियाद ही गलत है और इस पूरे मामले में शैरन ही दोषी है। यहां तक कि जज ने शैरन को ब्लैकमेल करने का भी कसूरवार मान लिया।
अपने पति को झूठे इल्ज़ामों में फंसाने की साज़िश रचने के इल्ज़ाम में कोर्ट ने शैरन को दो साल और तीन महीने की कैद की सज़ा सुना दी। इतना ही नहीं, शैरन के मानसिक संतुलन को ठीक करने के लिए उन्हें एक महीने के लिए रिहेबिलिटेशन सेंटर भी भेज दिया गया जहां उसके पति को जाने की मनाही थी।
कोर्ट में पेश किए गए दलील और सबूतों में शैरन के वो 216 मैसेज भी शामिल थे जिसमें वो घर का काम ठीक वैसे ही करने को तैयार थी, जैसा पहले उनके बीच था, मगर उन्हीं मैसेज में वो डेविड को उनकी ज़िंदगी तबाह और बर्बाद करने की धमकी भी दिया करती थी। और यही मैसेज शैरन के खिलाफ सबूत बन गए।
ADVERTISEMENT