मॉं ने अपने पांच साल के बच्चे को पहले कुल्हाड़ी से काटा, फिर पकाया और खा गई, वजह हैरान करने वाली

ADVERTISEMENT

मॉं ने अपने पांच साल के बच्चे को पहले कुल्हाड़ी से काटा, फिर पकाया और खा गई, वजह हैरान करने वाली
एक मां जो हत्यारिन बन गई
social share
google news

Egyptian mother: अपने बच्चों की खातिर मां की कुर्बानियों के किस्सों से दुनिया की अनगिनत किताबें भरी हुई हैं, अपने बच्चे को जमाने भर की खुशियां मिलें और अपनी औलाद को कोई आंच न आने पाए इसके लिए कोई भी मां किसी भी हद तक जा सकती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मां का किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर पहले तो किसी को यकीन ही नहीं होगा, और कोई भी उस किस्से को इसलिए भी मानने से इनकार कर सकता है क्योंकि वो मां शब्द से जुड़ा है...लेकिन बदकिस्मती से ये किस्सा एकदम सच है। ये वाकया सामने आया है अरब मुल्क मिस्र से। यहां एक ऐसी मां भी है जो अपने ही बच्चे को मार कर खा गई। ये बात सुनने और लिखने में जितनी अजीब लग रही, उस मां को ऐसा करने में बिल्कुल भी अजीब नहीं लगा। 

हत्यारी मां ने पुलिस के सामने कबूला गुनाह

किस्सा मिस्र का है। क्योंकि यहां एक महिला को अपने ही बच्चे की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। द डेली स्टार में छपी खबर के मुताबिक मां से डायन बनी उस महिला का नाम हाना बताया जा रहा है। उस महिला पर सिर्फ अपने बच्चे की हत्या का ही इल्ज़ाम नहीं है बल्कि पुलिस के मुताबिक तो उस महिला ने अपने ही बच्चे को पकाकर खा लिया। और ये सब कुछ हाना ने मिस्र की पुलिस के सामने कबूल भी किया है। लेकिन अपनी इस वारदात के पीछे उसे जो वजह बताई वो तो और भी ज़्यादा भयानक है। 

बच्चे के चाचा के आने से खुला राज़

डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के अबू शालाबी कस्बे में रहने वाली 29 साल की हाना ने अपने ही पांच साल के बेटे यूसुफ को पहले कुल्हाड़ी से काट डाला। जिस वक़्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो इस बात का खुलासा हुआ है कि बीती 28 अप्रैल को उसने अपने बेटे यूसुफ को पहले मारा और फिर उसके सिर के एक हिस्से को पकाकर खा भी लिया। ये वाकया खुल भी न पाता अगर उस घर में उस मासूम बच्चे का चाचा न आता। हुआ यूं कि बच्चे का चाचा जब घर आया तो उसे घर की बाल्टियों में बच्चे के जिस्म के कुछ कटे हुए हिस्से ऩजर आए। मीडिया में छपी खबरों पर यकीन किया जाए तो आरोपी महिला हाना ने बच्चे के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया था और उसके सिर के टुकड़े कर दिए। जब बच्चा मर गया तो उसकी लाश को बाथरूम में ले गई और वहीं लाश के छोटे छोटे टुकड़े किए। उसके बाद लाश के कुछ टुकड़े गरम पानी में उबालकर महिला खा गई। 

ADVERTISEMENT

कत्ल की बेहद चौंकानें वाली वजह

अब सुनिये वो वजह जो महिला ने अपने बच्चे को सिर के हिस्से को खाने के लिए पुलिस के सामने बताई। महिला ने बताया कि दरअसल वो अपने पांच साल के बच्चे को उसके पिता से दूर रखना चाहती थी साथ ही वो अपने बच्चे को हमेशा अपने साथ रखना चाहती थी इसलिए उसने अपने ही बच्चे को मारा और फिर उसे पकाकर खा लिया। 

पति ने बताया मानसिक रोगी

पुलिस ने जब महिला के पति से पूछताछ की तो पता चला कि मियां बीवी के बीच अलगाव हो गया था। पिछले चार साल से दोनों अलग अलग रह रहे थे। महिला के पति ने खुलासा किया कि महिला मानसिक तौर पर बीमार है और ऐसा उसने जानबूझकर किया। 

ADVERTISEMENT

इससे ज़्यादा वीभत्स कुछ भी नहीं

हालांकि महिला के पति की बातों पर पुलिस को यकीन नहीं हो रहा है कि महिला मानसिक रोगी है। फिलहाल पुलिस महिला की मानसिक जांच करवा रही है और उसके पति का भी अतीत खंगाल रही है। लेकिन इस वारदात के खुलासे ने सारे जहां में हड़कंप मचा दिया है क्योंकि कोई मां ऐसी भी हो सकती है...ये सुनकर कोई भी यकीन करने को राजी नहीं है। मिस्र के टीवी न्यूज़ में होने वाली बहस में लोग इस घटना को लेकर बेहद तनाव में आ गए हैं। एक पत्रकार ने टिप्पणी की है कि ये घटना उसके जीवन में सबसे घिनौनी और वीभत्स घटनाओं में से एक है, क्योंकि इससे ज़्यादा वीभत्स उसने कभी न तो देखा और न ही सुना। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜