सनकी प्रोफेसर : MBA छात्रा के पैर में चोट लगी तो वीडियो कॉल कर बोला-अपने घुटने और जांघ दिखाओ
Eccentric Professor: When MBA student got hurt in her leg, she said by video call show your knee kanpur news
ADVERTISEMENT
KANPUR PROFESSOR की गंदी बात : उत्तर प्रदेश के कानुपर में एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. पिछले कई महीने से वो छात्रा को परेशान कर रहा था. लेकिन उसकी काली करतूत अब सामने आई है. ऑनलाइन क्लासेस के बहाने इस प्रोफेसर ने एमबीए की छात्रा का कई महीने तक यौन उत्पीड़न किया. जबरन आई लव यू (I LOVE U) बोलने का दबाव डाला. मना किया तो कॉलेज में टॉप कराने का लालच दिया.
इसे नजरअंदाज किया तो वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर डबल मीनिंग वाली बातें करने लगा. इन हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने आखिरकार कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को शिकायत दी. अब पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
उधर, मामले में पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद यूनिवर्सिटी ने 6 अगस्त को आरोपी प्रोफेसर को टर्निमेट कर दिया. इस मामले को लेकर पीड़ित छात्रा ने कानपुर के एक थाने में अश्लील हरकत करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT
छात्रा की आपबीती :
उस दिन 14 फरवरी का दिन था. वैलंटाइंस डे. अचानक मेरे पास एक मैसेज आया. मैसेज में आई लव यू (I Love U) लिखा था. वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने वाला कोई दोस्त या क्लासमेट नहीं. बल्कि एमबीए में पढ़ाने वाले मेरे प्रोफेसर डॉ. संजीव मिश्रा थे. शुरू में इसे इग्नोर कर दिया. सोचा ऐसे ही मज़ाक किया होगा.
ADVERTISEMENT
थोड़ी देर बाद वॉट्सऐप कॉल आई. रिसीव करते ही पहले पढ़ाई की बात की. इसके बाद आई लव यू कहने के लिए दबाव बनाने लगे. मुझे बहुत अजीब लगा. दुख भी हुआ. जिनका मैं इतना सम्मान करती हूं आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मैं काफी परेशान हुई. लेकिन घरवालों को नहीं बताया. और बताती भी क्या? मुझे पढ़ाने वाले प्रोफेसर घलत हरकत कर रहे हैं. इसलिए ना परिवार और ना दोस्तों को बताया. लेकिन मेरी ये ख़ामोशी उस प्रोफेसर का मन बढ़ा रही थी.
अब वो बार-बार वॉट्सऐप कॉल करके. तो कभी किसी ना किसी प्रोजेक्ट के बहाने कॉलेज बुलाकर डबल मिनिंग वाली बात करने लगे. इसे सुनकर धीरे-धीरे मैं परेशान होने लगी. और एक दिन इसी वजह से मेरा एक्सीडेंट हो गया. हादसे में मेरे घुटने और पैर में कई जगह चोट आई.
अब इस बारे में डॉ. संजीव मिश्रा को भी जानकारी हुई. तो उन्होंने वॉट्सऐप वीडियो कॉल की. मैंने कॉल रिसीव की. तब उन्होंने कुछ देर तक पढ़ाई को लेकर बात की. फिर चोट लगने के बारे में पूछने लगे. मैंने बताया कि ठीक है. तब कहने लगे कि तुम अपने घुटने को दिखाओ जहां चोट लगी है. मना करने पर भी बार-बार जिद करने लगे. ये भी कहने लगे कि पैर दिखाओ जहां-जहां चोट आई है.
उनकी इस हरकत से काफी परेशान हुई. इसके बाद कॉलेज की दोस्तों को बताया. तब मुझे पता चला कि मैं कोई पहली लड़की नहीं हूं जिसके साथ वो अश्लील बातें करते हैं. बल्कि पहले भी कई लड़कियों से ऐसी हरकत कर चुके हैं.
इसके अलावा अभी भी एमबीए की दूसरी छात्राओं से भी अश्लील और डबल मिनिंग वाली बातें कर चुके हैं. ये पता चलते ही पूरे मामले की पहले यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट और कुलपति से शिकायत की. ईमेल और लिखित लेटर भी भेजा. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. इससे परेशान होकर अंत में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की.
यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को किया टर्मिनेट
इस मामले में एफआईआर होने के बाद यूनिवर्सिटी ने गंभीरता से लिया. छात्रा की तरफ से भेजे गए ईमेल का संज्ञान और दूसरों छात्रों से बात करने के बाद अब टर्निमेट कर दिया है. यहां छात्रा की पहचान छुपाने के लिए हम यूनिवर्सिटी का नाम भी नहीं लिख रहे हैं और ना ही उस थाने का जहां एफआईआर दर्ज हुई है.
ADVERTISEMENT