स्कूल में टीचर ने सबके सामने कहा कॉपी गर्ल, 9वीं की छात्रा ने घर आकर की खुदकुशी

ADVERTISEMENT

स्कूल में टीचर ने सबके सामने कहा कॉपी गर्ल, 9वीं की छात्रा ने घर आकर की खुदकुशी
social share
google news

Maharashtra Crime News: लातूर में स्कूल टीचर द्वारा अपमानित किए जाने के बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है, कक्षा 9 में पढ़ने वाली लड़की अपने घर जाकर आत्महत्या कर ली. इस छात्रा का नाम श्रावणी संजय नाइकनवरे है, जो शहर के किडीज इन्फोपार्क स्थित इस स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती थी.

आपको बता दें कि छात्रा की मां ने इस आत्महत्या के लिए स्कूल टीचर को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि उसकी बेटी श्रावणी को कुछ दिन पहले स्कूल में पढ़ाने वाले राहुल पवार ने इस टीचर को गणित के निजी ट्यूशन के लिए लगाया था. लेकिन 10 दिन बाद श्रावणी ने अपनी माँ से ट्यूशन पसंद न करने की शिकायत की, जिसे मानते हुए श्रावणी की माँ ने उसे दूसरे ट्यूशन क्लास में भर्ती करा दिया.

स बात से स्कूल में पढ़ाने वाले मैथ्स के शिक्षक राहुल पवार नाराज हो गए, वह अपना निजी ट्यूशन भी चलाता है, ऐसे में स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान श्रावणी को सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका ने बैग से नकल निकालते हुए पकड़ लिया, जिसकी खबर गणित के शिक्षक राहुल पवार को लगी.

ADVERTISEMENT

परीक्षा खत्म होने के बाद वह स्कूल चली गई. गणित विषय शुरू होने के बाद, राहुल पवार ने कक्षा में एक प्रश्न पूछा, जिसका उत्तर देने के लिए श्रावणी ने सभी छात्राओं के साथ हाथ उठाया. 'तुम मुझे बताओ, तुम नकल करने वाली लड़की हो' श्रावणी को कक्षा में सबके सामने अपमानित किया गया, कॉपी पकड़े जाने के कारण श्रावणी अवसाद में थी, लेकिन शिक्षक द्वारा एक बार फिर अपमान किए जाने पर श्रावणी ने घर आकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

मां के बयान पर राहुल पवार ने इस शिक्षिका के खिलाफ शहर के शिवाजी नगर थाने में धारा 306 के तहत मामला दर्ज कराया है, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜