IPS अधिकारी की फोटो के साथ चर्चा में आई इस महिला DSP रेशू कृष्णा की ये कहानी नहीं जानते होंगे आप

ADVERTISEMENT

IPS अधिकारी की फोटो के साथ चर्चा में आई इस महिला DSP रेशू कृष्णा की ये कहानी नहीं जानते होंगे आप
social share
google news

DSP RESHU KRISHNA INSIDE STORY

साल 2013. बिहार सिविल सर्विसेज (BPSC) का फाइनल रिजल्ट आया था. इसमें बिहार पुलिस सर्विसेज में टॉप-20 रैंक में सिर्फ दो लड़कियां थीं. इनमें पहले नंबर पर जो लड़की थी उसका नाम रेशू कृष्णा (RESHU KRISHNA) था. रेशू कृष्णा की 13वीं रैंक थी. इनके बाद बंदना नाम की लड़की दूसरी टॉपर थी. बंदना की रैंक 14वीं थी. रेशू कृष्णा बिहार के पटना की रहने वाली हैं. इनका परिवार गरीब था. लेकिन इनके हौंसले काफी बड़े थे.

इसलिए वो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहीं थीं. बड़े कोचिंग संस्थान का खर्च नहीं उठा सकती थीं. इसलिए गरीब छात्रों को सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले मनोज कुमार रॉय की कोचिंग में पहुंची. मनोज कुमार रॉय ख़ुद गरीबी से आकर सिविल सर्विसेज में आए थे. वो कभी अंडे बेचते थे. इसलिए वो हमेशा गरीब छात्रों को फ्री में कोचिंग देते थे. इन्हीं मनोज कुमार रॉय की सबसे होनहार छात्रों में से एक थीं रेशू कृष्णा (DSP RESU KRISHNA).

ADVERTISEMENT

सर मनोज रॉय ने रेशू को भेंट की थी ये फोटो

रेशू कृष्णा ने साल 2013 में जब लड़कियों में पहली रैंक और पूरे बिहार में 13वीं रैंक लाई थी तो मनोज कुमार रॉय सर का धन्यवाद करने पहुंची थी. उस वक़्त एक फोटो खिंची गई थी. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि मनोज रॉय अपनी स्टूडेंट रेशू कृष्णा को मां दुर्गा की फोटो दे रहे हैं. ये फोटो आशीर्वाद के साथ रेशू कृष्णा की मेहनत और उनकी हिम्मत का एक तरह से प्रतीक था. लेकिन अब वही रेशू कृष्णा एक और फोटो को लेकर देश में चर्चा का विषय बन गई हैं.

ADVERTISEMENT

ये फोटो 2017 में फेसबुक पर पोस्ट की गई थी. लेकिन इस पर बवाल 2021 में हुआ. फोटो में रेशू कृष्णा के साथ खाकी वर्दी में दिखने वाले दूसरे शख्स को अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में उनके पति होने का दावा किया गया हैं. दोनों खाकी वर्दी में हैं. लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि डीएसपी रेशू कृष्णा के पति असल में आईपीएस है ही नहीं. और अब ये बात खुद बिहार पुलिस कह चुकी है. लेकिन यहां ये बताना जरूरी है कि अभी तक डीएसपी रेशू कृष्णा ने खुद से कुछ नहीं कहा है. लिहाजा, फोटो में दिखने वाले पति ही हैं या कोई और. इसे अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

अब जानते हैं क्या है पूरा मामला

रेशू कृष्णा अभी वर्तमान में बिहार के भागलपुर जिले में तैनात हैं. यहां के कहलगांव में वो एसडीपीओ पद पर हैं. बिहार में डिप्टी एसपी यानी DSP को ही एसडीपीओ कहा जाता है. लेकिन रातोंरात ये सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गईं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रेशू कृष्णा की फोटो और उनके पति के आईपीएस नहीं होने के की जानकारी किसी ने पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय में कर दी. शिकायत में ये बताया गया था कि क्या वाकई ऐसा कोई आईपीएस अधिकारी पीएमओ में तैनात हैं.

चूंकि इस तरह का कोई आईपीएस तैनात नहीं है इसलिए पीएमओ से एक लेटर बिहार पुलिस को भेजा गया. बिहार पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि फोटो में जो महिला हैं वो तो डिप्टी एसपी रेशू कृष्णा (Reshu Krishna) हैं. लेकिन उनके पति आईपीएस अधिकारी नहीं हैं. अब यहीं से शुरू होता है पूरा मामला. इसी के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि, बताया जा रहा है कि जैसे पोल खुली तभी रेशू कृष्णा ने उस फोटो को सोशल मीडिया से हटा दिया. लेकिन तब तक ये फोटो वायरल हो चुकी थी.

अब हो सकती ये कार्रवाई

पुलिस विभाग के अधिकारी बताते हैं कि सेना और पुलिस की वर्दी आम लोगों के पहनने पर प्रतिबंध है. इससे जुड़े सशस्त्र बल अधिनियम, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता में कई प्रॉविजन हैं.

इनमें आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा-6 में आम लोगों के वर्दी पहनने पर प्रतिबंध लगा हुआ है और इसका उल्लंघन करने पर 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. अगर IPC की धारा-140 की बात करें तो ऐसा करने वालो को 3 महीने तक की जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है.

रेशू कृष्णा ने मीडिया से नहीं की बात

इस पूरे मामले में बिहार के संबंधित डीआईजी सुजीत कुमार ने मीडिया को बताया है कि पुलिस मुख्यालय स्तर से मामले की जांच कराई गई. ये जांच खुद वहां के एसएसपी ने की. उनकी रिपोर्ट अब पुलिस मुख्यालय भेजी जा चुकी है.

अब उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं, इस बारे में मीडियाकर्मियों ने एसडीपीओ रेशू कृष्णा से सवाल पूछे तो उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं बोलेंगी. कई बार पूछने पर सिर्फ यही कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜