इस रिसर्च से पता चल गया कि बॉलीवुड और एक्टर्स के बच्चों में क्यों लग रही है नशे की लत!
Drugs in Bollywood Film :Drunk scenes in 90% of Bollywood movies inside drugs scene of hindi films aryan khan news
ADVERTISEMENT
Drugs in Hindi Film : बॉलीवुड की चमक के पीछे एक काला सच भी छुपा है. वो काला सच है ड्रग्स और नशे की दुनिया. इस काली दुनिया के दलदल में बॉलीवुड तेजी से एंट्री कर रहा है. इस दलदल में अब सिर्फ बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर ही नहीं बल्कि उनके बच्चों के भी नाम आ रहे हैं.
हाल में ही सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम सामने आया. अभी भी वो जेल की सलाखों के पीछे ही हैं. जमानत दिलाने की लाख कोशिशें हो रहीं हैं लेकिन हर बार कोई नई बात सामने आ रही है. अब चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी शक के दायरे में आईं हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इनके पीछे क्या वजह हो सकती है.
नेशनल जर्नल ऑफ साइकेट्री की रिपोर्ट में आया सच
ADVERTISEMENT
Drugs in Bollywood : इन सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश में एक ऐसा सच सामने आया जिसे जानकर आपको हैरानी तो नहीं होगी लेकिन ये समझ जरूर आ जाएगा कि आखिर इसके पीछे क्या वजह होगी. दरअसल, नेशनल जर्नल ऑफ साइकेट्री (national journal of psychiatry) की एक रिपोर्ट में बॉलीवुड में नशे के सीन दिखाए और फिल्माए जाने का सच दिखाया गया है. इस रिपोर्ट में पिछले 30 साल की फिल्मों पर एक रिसर्च की गई. ये रिसर्च साल 1980 से 2010 तक की फिल्मों पर आधारित है.
इस रिसर्च में बॉलीवुड की 150 फिल्मों को शामिल किया गया. इसमें चौंकाने वाली ये बात सामने आई कि 90 फीसदी से ज्यादा यानी 135 फिल्मों में एक या इससे ज्यादा सीन में नशे को जरूर दिखाया गया.
ADVERTISEMENT
इन फिल्मों में करीब 27 घंटे 30 मिनट तक शराब समेत नशे के दूसरे तरीकों को सेवन करते हुए दिखाया गया. इस रिसर्च में सामने आया कि इन फिल्मों में कुल 1058 सीन में नशे को दिखाया गया. जिनमें 709 सीन में एल्कोहल यानी शराब पीते हुए दिखाया गया.
ADVERTISEMENT
फिल्मों में सबसे ज्यादा हीरो को नशे में दिखाया गया
Drugs in Hindi Cinema :इसी दौरान फिल्म के मुख्य हीरो को सबसे ज्यादा 35.7 फीसदी सीन में नशे का सेवन करते हुए दिखाया गया. यानी फिल्मों में जिसे सबसे अहम किरदार कहा बताया जाता है, जिसे समाज के रोल मॉडल के रूप में दिखाया जाता है उसे ही फिल्मों में सबसे ज्यादा नशा करते हुए दिखाया गया. इससे ये अंदाजा लगाना आसान है कि आखिर फिल्में ना सिर्फ देश-दुनिया के दर्शकों को नशे में डूबने का मैसेज दे रहीं हैं बल्कि अपने ख़ुद के परिवार में इसे भी बढ़ावा दे रही हैं.
फिल्मों में विलेन 29.8% और एक्ट्रेस 7.5% नशे में
Drugs in Films : बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो के बाद विलेन को दूसरे नंबर पर नशा करते हुए दिखाया गया है. इस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्मों में 29.8 प्रतिशत सीन में विलेन को नशे में दिखाया गया. और फिल्मों में एक्ट्रेस यानी हिरोइन को 7.5 प्रतिशत नशे में डूबा हुआ दिखाया गया.
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिल्म के मुख्य किरदार को हाई प्रोफाइल दिखाने के लिए नशे में दिखाया जाता है. नशे के जरिए फिल्मों में उनके कद को भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. लिहाजा, ये कहा जा सकता है कि बॉलीवुड की ये फिल्में कहीं ना कहीं खुद एक्टर और उनके परिवार को भी इसकी चपेट में ला रहीं हैं. शायद यही वजह है कि पिछले कुछ दशक में बॉलीवुड में हमेशा नशे की काली दुनिया से बड़े-बड़े एक्टर का नाम जोड़ा गया.
समाजशास्त्री डॉ. राजेश पांडे बताते हैं कि दरअसल, फिल्मों में देखकर ही युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है. ऐसे में जो सीधे फिल्मों से जुड़ा है वो बड़ी पार्टियों में शामिल होने और स्टेटस सिंबल के तौर पर नशे को बढ़ा रहे हैं. यही वजह है कि जिस नशे को बॉलीवुड परोस रहा है उसी दलदल में वो खुद फंसता नजर आ रहा है.
आर्यन खान कैदी नंबर N956, छह दिनों तक 300 कैदियों के साथ रहना, ओपन में नहाना, लाइन में लगकर खाना; ऐसी होगी जेल की लाइफADVERTISEMENT