ड्रग्स केस: गवाह प्रभाकर सैल ने कहा - उगाही में समीर वानखेड़े भी हैं शामिल, प्रभाकर ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थे

ADVERTISEMENT

ड्रग्स केस: गवाह प्रभाकर सैल ने कहा - उगाही में समीर वानखेड़े भी हैं शामिल,प्रभाकर ने वानखेड़े पर...
social share
google news

सौरभ वक्तानिया के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

MUMBAI DRUGS CASE / ARYAN/ WITNESS PRABHAKAR : मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की विजिलेंस टीम ने कई घंटों तक पूछताछ की। प्रभाकर सैल ने एनसीबी की विजिलेंस टीम को दिए बयान में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के रंगदारी मांगने की साजिश में शामिल होने की बात कही है। प्रभाकर सैल के वकील तुषार खंडारे के मुताबिक, एनबीसी ने प्रभाकर सैल का बयान दर्ज किया। ये स्पष्ट तौर पर साजिश है और खेल पैसे की उगाही के लिए किया गया। इसमें अकेले समीर वानखेड़े नहीं हैं। हो सकता है कि एनसीबी से और भी लोग शामिल हों।

प्रभाकर ने लगाए थे समीर पर संगीन इल्जाम

ADVERTISEMENT

बता दें कि इस मामले में उस समय सारे समीकरण बदल गए थे जब गवाह प्रभाकर सैल ने मुंबई जोन के एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगा दिए थे। दावा कर दिया गया था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग हुई थी। इस सनसनीखेज आरोप के बाद ही वानखेड़े के खिलाफ जांच बैठाई गई और वे इस केस से भी हट चुके हैं।

नवाब मलिक को घेरने की तैयारी, समीर के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ थाने में दी शिकायत हर हाल में घेरने चाहते है समीर को नवाब मलिक, अब पत्नी की बहन पर लगाए ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने के आरोप

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜