Neha Shetty : जब ‘डीजे टिल्लू’ की अभिनेत्री नेहा शेट्टी ने ये क्या कह दिया
ट्रेलर रिलीज पर नेहा शेट्टी (Neha Shetty) से एक पत्रकार ने पूछा अनैतिक सवाल, जिस पर उठा विवाद, अभिनेत्री ने लगयी फटकार, Read more crime news in Hindi, crime stories and viral video on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
DJ TILLU CONTROVERSY / NEHA SHETTY : रोमांटिक कॉमेडी तेलुगु फिल्म ‘डीजे टिल्लू’ के ट्रेलर रिलीज प्रोग्राम में उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक पत्रकार ने इस फिल्म में काम कर रही एक्ट्रेस नेहा शेट्टी से अजीब सा सवाल पूछ लिया। इस फिल्म में सिद्धू जोन्नालगड्डा और नेहा शेट्टी (Neha Shetty) ने अभिनय किया है। फिल्म सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है और ट्रेलर रिलीज (Trailer Release) के साथ ही ये हर जगह ट्रेंड कर रही है।
पत्रकार ने किया 'अपमानजनक' सवाल
Crime news Hindi: डीजे टिल्लू के ट्रेलर लॉन्च पर एक पत्रकार ने ट्रेलर के डायलॉग का हवाला देते हुए सिद्धू से पूछा कि क्या वो सच में गिन लेते हैं कि एक्ट्रेस नेहा शेट्टी पर कितने तिल हैं ? मीडियाकर्मी के सवाल ने अजीब स्थिति पैदा कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और इस तरह के व्यवहार के लिए नेटिजन्स पत्रकार को ट्रोल कर रहे हैं। क्या इसको लेकर एक्ट्रेस नेहा कोई लीगल एक्शन लेगी ? इस पर अभी कुछ साफ नहीं है।
ADVERTISEMENT
The romantic number #PataasPilla out on digital music apps▶️https://t.co/PPojHXcAfk
— Aditya Music (@adityamusic) January 27, 2022
🎤 Rockstar @anirudhofficial⚡
🎼@SricharanPakala
✍️@KittuVissaprgda#DJTillu @siddu_buoy @iamnehashetty @K13Vimal @vamsi84 @MusicThaman #SaiPrakashU @prince_cecil @SitharaEnts @Fortune4Cinemas pic.twitter.com/Zo6d7DnrOA
Ravishing, Gorgeous and Stunning. We wish #NehaShetty, a very happy birthday and a loads of happiness.
— Sithara Entertainments (@SitharaEnts) December 5, 2021
- Team #DJTillu@siddu_buoy @K13Vimal @vamsi84 @SricharanPakala #SaiPrakashU @prince_cecil @DheeMogilineni @anilandbhanu @SitharaEnts @adityamusic pic.twitter.com/O5hbphPm8t
Idi mana journalism 🤢 #DJTillu pic.twitter.com/z4v7mrll5v
— SaRath (@SaRath_Tweetss) February 2, 2022
Neha Shetty News: इस दौरान ‘डीजे टिल्लू’ की एक्ट्रेस नेहा शेट्टी ने पत्रकार को फटकार लगाई और करारा जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि ये सवाल महिलाओं के प्रति उनके सम्मान को ठेस पहुंचाता है। फिल्म के निर्माता नागा वामसी ने नेहा शेट्टी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और इस स्थिति का सामना करने के लिए उनसे माफी मांगी।
Crime stories in Hindi: उन्होंने लिखा, ‘सॉरी नेहा ये वाकई दुर्भाग्यपूर्ण था।’ सोशल मीडिया पर नेटिजन्स अभिनेत्री को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं। ‘डीजे टिल्लू’ का ट्रेलर कॉमेडी, रोमांस और मजेदार डायलॉग्स जैसे कई मनोरंजक पहलुओं के साथ प्रमुख अभिनेताओं के बीच जलती हुई केमिस्ट्री की एक झलक देता है। विमल कृष्णा के जरिए निर्देशित ये फिल्म फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT