पाकिस्तान में क़ब्र खोद 14 साल की लड़की का शव निकाल किया रेप, आरोपी एनकाउंटर में ढेर

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में क़ब्र खोद 14 साल की लड़की का शव निकाल किया रेप, आरोपी एनकाउंटर में ढेर
social share
google news

अनिल कुमार के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट

क्राइम की दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं. इसमें इंसान का शैतान बनना भी असंभव नहीं. भले ही शैतान के आपने सिर्फ़ क़िस्से सुने होंगे. शैतान को कभी देखा नहीं होगा. लेकिन ख़बर पढ़कर आज ये जान जाएंगे कि शैतान होते क्या हैं? शैतान दिखते कैसे हैं? और शैतान सोचते क्या हैं?

क्या शैतान जिंदा भी होते हैं? तो इसका जवाब है, हां. एक जिंदा शैतान की ये ख़बर पाकिस्तान से है. वैसे तो अभी तक ये लूटपाट और मर्डर की घटनाओं में जेल गया था. आज पहली बार इसका पुलिस एनकाउंटर हुआ. और ये शैतान ढेर हो गया.

ADVERTISEMENT

एनकाउंटर में मारे गए अपराधी का नाम था रफीक़. इसका जुर्म ये था कि इसने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक गांव में क़ब्र में दफन 14 साल की लड़की के साथ रेप किया. ना सिर्फ रेप किया बल्कि शव को जगह-जगह से नोंच दिया. इसके बाद लड़की के शवो को झाड़ियों में फेंक दिया.

इस बच्ची की 13 अगस्त को मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि उसे बुखार था. जिसके बाद जान चली गई. उसे गांव के ही क़ब्रिस्तान ग़ुलामुल्लाह में सभी रीति रिवाज़ से दफ़न किया गया था. लेकिन उसी रात इलाके के एक सनकी शख्स ने लड़की के शव को पहले कब्र से बाहर निकाला.

ADVERTISEMENT

क़ब्रिस्तान से क़रीब 500 मीटर दूर की सुनसान झाड़ियों में ले गया. फिर उस हवसी ने उसके लाश के साथ रेप किया. वो ख़ामोश थी उसके शरीर को नोंच भी डाला था. इसके बाद लाश को वहीं छोड़कर भाग गया था.

ADVERTISEMENT

शर्मनाक : पाकिस्तान में सेल्फी के बहाने सैंकड़ों की भीड़ ने Tik-Tok स्टार के कपड़े फाड़े, जानवरों की तरह नोंचते रहे, 400 पर FIR दर्ज

क़ब्र खुदी देख बच्चों ने परिवार को बताया

इस बच्ची को जिस दिन क़ब्र में दफ़न किया गया था उसके अगले दिन ही वहां से शव गायब हो गया था. क़ब्र खुदी हुई थी. इसे वहां से गुजर रहे कुछ बच्चों ने देख लिया. इन बच्चों ने परिवारवालों को जानकारी दी. बच्ची के पिता और गांव वाले मौके पर पहुंचे. पुलिस भी आई और शव को ढूंढने का काम शुरू हुआ.

कुछ ही देर में एक झाड़ी में लड़की का शव मिला. लड़की के शरीर से कफ़न गायब था. कपड़े भी फटे हुए थे. पुलिस ने तुरंत शव को पहले पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया. जहां मेडिकल जांच में डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की.

घटना से इलाक़े में हुआ तनाव

कब्र से शव को निकाल दुष्कर्म की घटना ने आसपास के इलाक़े के लोगों को झकझोर दिया. लोगों में गुस्सा भड़क गया. जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया. लोग गुस्से में आकर पुलिस के खिलाफ भी अपनी नाराज़गी जाहिर करने लगे. लड़की के पिता ने भी पुलिसवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.

पाकिस्तान की इस शर्मनाक घटना को लोगों ने कहा, ये SEXUAL TERRORISM है

पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चला आरोपी का किया एनकाउंटर

इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद और चौतरफ़ा दबाव के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर दी. पुलिस ने फिर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया.

रात में उस रास्ते से गुजरने वालों के बारे में जानकारी जुटाई. तब एक पुराने क्रिमिनल रफीक चांडीओ के बारे में जानकारी मिली. उसकी तलाश में पुलिस जुट गई. इसके बाद आरोपी पुलिस के डर से एक सुनसान जगह की झाड़ियों में छुपा हुआ मिला.

स्थानीय इलाक़े के एससपी डॉ. इमरान ख़ान ने मीडिया को बताया कि आरोपी रफीक चांडीओ एक पेशेवर मुजरिम था. वह करीब 10 साल से इलाके में लूटपाट, डकैती और प्रॉपर्टी कब्ज़ा करने जैसे अपराध करता आया है. वो कई बार जेल भी जा चुका था. पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तब उसने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसकी मौत हो गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜