क्या राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस को 25 लाख की रिश्वत दी थी?
Did Raj Kundra give a bribe of 25 lakhs to Mumbai Police to evade arrest?
ADVERTISEMENT
हॉट शॉट्स जैसे मोबाइल ऐप NueFlicks पर भी दर्जनों भारतीय अश्लील वीडियो कंटेंट हैं. अब पुलिस के रडार पर ये मोबाइल ऐप भी है. इस ऐप को अमेरिका से ऑपरेट किया जा रहा है. इसके चलाने वाले यश ठाकुर के इस समय सिंगापुर में होने की खबर है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) महाराष्ट्र को राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी यश ठाकुर से 4 ई-मेल मिले हैं।
इस मेल में आरोप लगाया गया है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस अधिकारियों को 25 लाख रुपये की रिश्वत दी है. ये भी दावा किया है कि अगर ये रिश्वत न दी होती तो राज कुंद्रा की गिरफ्तार काफी पहले हो सकती थी. यश ठाकुर का दावा है कि उनसे भी पुलिस ने रिश्वत मांगी थी.
दावा ये भी है कि मार्च 2021 में ही यश ठाकुर ने महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो को रिश्वत मांगे जाने को लेकर ईमेल भेजा था. हालांकि, इस दावे पर मुंबई पुलिस के अधिकारियों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
ADVERTISEMENT
Similar amount was demanded from Yash Thakur to not arrest him. His allegations of seeking bribe from him &against Raj Kundra bribing to evade arrest were quite vague in nature&that's why same mails were forwarded to Mumbai police for further action on April 30: ACB official(2/2)
— ANI (@ANI) July 22, 2021
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. 23 जुलाई तक राज कुंद्रा पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस इस दौरान राज कुंद्रा के बैंक एकाउंट भी खंगाल रही है. इसके अलावा, पोर्नोग्राफी से जुड़े बिजनेस की पूरी पड़ताल कर रही है.
ADVERTISEMENT