'सर तन से जुदा' की धमकी के मैसेज ने पुलिस के होश उड़ाए, रिटायर्ड फौजी छुड़ाया दिल्ली पुलिस का पसीना, लेकिन सच हैरान कर देगा!

ADVERTISEMENT

'सर तन से जुदा' की धमकी के मैसेज ने पुलिस के होश उड़ाए, रिटायर्ड फौजी छुड़ाया दिल्ली पुलिस का पसीना...
social share
google news

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में एक रिटायर्ड फौजी (Retired Soldier) ने जो किया उसे सुनकर दिल्ली की स्मार्ट पुलिस (Smart Police) के पसीने छूट गए। उस रिटायर्ड फौजी ने जो जुर्म (Jurm) की जो कहानी गढ़ी उसे सुनकर शुरू शुरू में तो खुद दिल्ली पुलिस के पैरों तले जमीन ही खिसक गई थी। लेकिन जब उसका सच सामने आया तो समझ में आया कि ये किस्सा एक झूठ और फरेब का मुलम्मा है जिसकी आड़ में गुनाह को छुपाने का जुर्म (Crime) किया जा रहा है।

असल में दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक 60 साल के फौजी ने अपने ही अपहरण की एक झूठी कहानी पहले गढ़ी और फिर उसे इस अंदाज़ में सुनाई की लोगों को यकीन भी हो गया। लेकिन क्राइम ब्रांच पुलिस ने सराय रोहिला रेलवे स्टेशन से उसे सकुशल ढूंढ़ निकाला।

पुलिस की जांच से पता चला है कि फौज से रिटायर्ड राजेंद्र प्रसाद ने असल में अपने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए एक चाल चली थी। और उसके लिए उसने खुद के ही अपहरण की कहानी गढ़ डाली।

ADVERTISEMENT

लिहाजा उसने अपने फोन से सर तन से जुदा, अजमेर वाया पाकिस्तान का एक मैसेज वाट्सएप पर अपने घर अपनी ही बीवी के फोन पर भेजा। उसमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का झंडा और कुछ फोटो लगे हुए थे। इस मैसेज को देखकर राजेंद्र प्रसाद की बीवी डर गई।

Kidnapping Story: राजेंद्र प्रसाद का परिवार दिल्ली के सुल्तानपुरी में रहता है। 7 नवंबर को इस परिवार ने राजेंद्र प्रसाद के गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस को खुद हैरानी हुई। उसने तेजी से राजेंद्र प्रसाद की तलाश तेज कर दी। और बड़ी भागदौड़ के बाद राजेंद्र प्रसाद को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर पा लिया।

ADVERTISEMENT

मगर जब पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद से बात की और पूछताछ की तो थोड़ी ही देर में राजेंद्र प्रसाद ने अपनी सारी हकीकत पुलिस के सामने बयां कर दी। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद अपनी आर्थिक तंगी को लेकर बेहद परेशान था। तब उसने ये चाल चली और खुद ही एक मैसेज तैयार किया और उसे सबसे पहले अपने परिवार को ही धमकी भरे मैसेज के तौर पर भेजे।

ADVERTISEMENT

राजेंद्र प्रसाद की बेटी ने बताया कि उसके पिता ठेके पर प्रेम नगर में मौजूद सर्वोदय कन्या विद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात हैं। सोमवार को वो सुबह क़रीब 6.30 बजे घर से स्कूल के लिए निकले। आमतौर पर वो दोपहर में ढाई बजे तक घर आ जाते थे लेकिन सोमवार को वो शाम तक घर नहीं लौटे।

Retired Armyman : स्कूल में जाकर पता किया तो वहां मालूम पड़ा कि छुट्टी होते ही वो घर के लिए चले गए थे। तब परेशान घरवालों ने पुलिस को इत्तेला दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू की।

राजेंद्र प्रसाद की बेटी ने पुलिस को ये भी बताया था कि उसके पिता पर कुछ लोग किसी संगठन में शामिल होने के लिए जोर दे रहे थे। बेटी के मुताबिक ये बात खुद राजेंद्र प्रसाद ने बड़ी ही परेशानी के आलम में 15 दिन पहले घरवालों को बताई थी।

पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद का पता लगाने के लिए मोबाइल नंबर से तलाश शुरू की। हालांकि शुरू में तो राजेंद्र प्रसाद ने कोई जवाब नहीं दिया था। लेकिन थोड़ी ही देर बाद पत्नी के मोबाइल पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया था जिस पर सर तन से जुदा करने की धमकी के साथ साथ पीएफआई भी लिखा हुआ था।

पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद को हिरासत में ले लिया है और उनके पास मौजूद मोबाइल भी ज़ब्त करके अब बाकी की जांच शुरू कर दी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜