'कौन है ये, जिसने दोबारा मुड़ कर मुझे नहीं देखा' दिल्ली पुलिस ने रेड लाइट की जगह लगाई करीना कपूर खान की क्लिप!
Delhi Police Used Kareena Kapoor Clip: दिल्ली पुलिस ने रेड लाइट की जगह करीना कपूर की एक शॉर्ट क्लिप लगाकर रेड लाइट जंप करने से बचने की सलाह दी है। ये वीडियो वायरल हो रहा है।
ADVERTISEMENT
Delhi Police Used Kareena Kapoor Clip: दिल्ली पुलिस ने करीना कपूर खान की एक शॉर्ट क्लिप का इस्तेमाल किया है। ये इसलिए किया है ताकि लोग इस क्लिप को देखे और यातायात नियमों का पालन करे।
इसमें एक कार बहुत स्पीड से जाते हुए दिख रही है, इसको देखकर रेड लाइट वाले स्थान पर करीना की क्लिप का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें वो कह रही है, 'कौन है ये, जिसने दोबारा मुड़ कर मुझे नहीं देखा।'
Who's that traffic violator?
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 16, 2022
Poo likes attention, so do the traffic lights !#RoadSafety#SaturdayVibes pic.twitter.com/ZeCJfJigcb
वहीं दिल्ली पुलिस ने इस क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है, "Who's that traffic violator? पू को अटेंशन पसंद है, तो ट्रैफिक लाइट्स को भी !"
ADVERTISEMENT
दरअसल दिल्ली पुलिस ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' से उनके कैरेक्टर पू के एक क्लिप का इस्तेमाल किया है। इस पोस्ट पर लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे है। इसको करीना कपूर ने भी शेयर किया है।
ADVERTISEMENT