एशिया कप: ‘जरा देखकर चलो...’, फाइनल में टक्कराए पाकिस्तानी प्लेयर तो दिल्ली पुलिस ने किया TWEET!

ADVERTISEMENT

एशिया कप: ‘जरा देखकर चलो...’, फाइनल में टक्कराए पाकिस्तानी प्लेयर तो दिल्ली पुलिस ने किया TWEET!
social share
google news

Delhi Police Tweeted on Asia Cup 2022: एशिया कप-2022 के फाइनल में श्रीलंका बेशक जीत गई हो, लेकिन पाक की हार के पीछे उनकी खराब फील्डिंग मुख्य वजह रही। फाइनल के दौरान एक ऐसा ही वाक्या हुआ, जब दो पाकिस्तानी फील्डर कैच पकड़ते वक्त आपस में टकरा गए। यहां कैच भी नहीं पकड़ा गया और छक्का भी चला गया।

इसी फील्डिंग पर दिल्ली पुलिस ने एक मीम ट्वीट किया है और यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ज़रा देखकर चलो...

दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट को भी हज़ारों लोग रिट्वीट कर चुके हैं। Delhi Police अक्सर इस तरह के Tweets को लेकर चर्चा में रहती है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜