उल्टा पड़ा फिल्मी दांव: लिखाने गए थे लूट और किडनैपिंग की FIR लेकिन पहुँच गए हवालात
CRIME STORY IN HINDI, LOOT AND KIDNAPPING, POLICE FIR, POLICE INVESTIGATION, HAWALAT, लूट और किडनैपिंग की फर्जी कहानी, उल्टा पड़ा फिल्मी दांव, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK
ADVERTISEMENT
लूट और किडनैपिंग का फ़र्जी केस
LATEST CRIME STORY IN HINDI: क़िस्सा दिल्ली का है जहां क्रिकेट (CRICKET) की सट्टेबाजी में लाखों की रकम गंवाने के बाद एक शख्स ने अपनी ही लूट और किडनैपिंग की ऐसी फिल्मी स्क्रिप्ट (FILMY SCRIPT) लिखी कि पुलिस ने उसी शख्स को उठाकर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।
ये मामला दिल्ली का है। यहां बीती 10 जनवरी को दिल्ली पुलिस के पास एक शिकायत पहुँची कि रजोकरी (RAJOKARI) के रिज वाली इलाके में एक लूटपाट की वारदात हो गई है और बदमाशों ने एक शख्स से तीन लाख 14 हज़ार रुपये की रकम के साथ साथ एक स्कूटर और मोबाइल लूट लिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस को सुनाई अपनी लिखी कहानी
CRIME STORY IN HINDI: इस शिकायत का सबसे चौंकाने वाला पहलू ये था कि बताया गया था कि बदमाशों ने शिकायतकर्ता को कापसहेड़ा के पास से अगवा किया और रजोकरी के अरावली (ARAWALI) के जंगलों में लूटपाट करके छोड़ दिया।
ADVERTISEMENT
राजधानी दिल्ली में किसी को यूं दिन दहाड़े अगवा करके लूटपाट की खबर ने पुलिस महकमें को झकझोर कर रख दिया। लिहाजा दिल्ली पुलिस में पश्चिम ज़िले का महक़मा फौरन हरकत में आ गया। और पुलिस की एक टीम सबसे पहले शिकायतकर्ता के पास जा पहुँची। और उनसे पूरी कहानी एक बार फिर सुनाने को कहा।
ADVERTISEMENT
उल्टे पड़ गए बांस बरेली
CRIME NEWS IN HINDI: बस शिकायतकर्ता यहीं झोल खा गया और उसने पास आई पुलिस टीम को जो कहानी सुनाई उसने पुलिस की टीम के मन में शक पैदा कर दिया। शायद शिकायतकर्ता का वक़्त ही ख़राब था तभी वक़्त को लेकर ही पुलिस वालों की आंखें छोटी हो गईं और माथे पर बल पड़ गए।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वो स्कूटी से दोपहर क़रीब 2 बजे करोल बाग मार्केट गए थे मोबाइल ख़रीदने , लेकिन लूटपाट की वारदात का वक़्त उन्होंने रात के नौ बजे का बताया। क़रीब सात घंटे का ये झोल पुलिस को समझ में नहीं आया।
कहानी में उस वक़्त आया झोल
SMART POLICE OF DELHI: फिर भी पुलिस शिकायत मिलने के बाद उस जगह पर भी जा पहुँची जो अरावली के जंगलों में थी और जहां लूट की वारदात होना बताया जा रहा था। सबसे हैरानी की बात ये थी कि जिसने शिकायत दर्ज करवाई थी वो खुद पुलिस के साथ जंगलों में भटक रहा था।
और तफ़्तीश करवाने के साथ साथ अपनी कहानी में कभी किरदार, तो कभी जगह और कभी तौर तरीकों में अपने हिसाब से तब्दीली करता जा रहा था।
पुलिस ने मोड़ दी जांच की दिशा
CRIME SCRIPT IN HINDI:शिकायतकर्ता की कहानी सुनते सुनते तंग आकर पुलिसवालों ने तफ्तीश की दिशा ही मोड़ दी और अब सवालों के सामने लाकर खड़ा कर दिया खुद उसी शिकायतकर्ता को जिसकी लूट की सच्ची झूठी कहानी सुनकर पुलिस वहां उस जंगल में पहुँची थी।
थोड़ी ही देर में पुलिस के सामने वो शिकायतकर्ता ही आरोपी के शक्ल में खड़ा था और पुलिस मुस्कुराते हुए उसे लेकर थाने जा पहुँची। और तब असली कहानी सुनी।
सट्टा का रट्टा पड़ा खट्टा
DELHI POLICE INVESTIGATION: उस शख्स ने तब ये बताया कि असल में वो क्रिकेट में सट्टा लगाने का शौकीन है और पिछले दिनों मैच में सट्टा लगाकर वो लाखों रुपये हार चुका था। लिहाजा वो पैसे किसी को लौटाने न पड़ें इसलिए हमदर्दी बटोरने के लिए उसने एक कहानी गढ़ी और उसे ही पुलिसवालों को सुना कर ग़लत FIR दर्ज करवा दी थी।
तब पुलिस ने हथकड़ी में जकड़े जा चुके उस शिकायतकर्ता को समझाया कि कहानी चाहें जितनी फिल्मी बना लो, लेकिन जब हक़ीकत सामने आती है तो अच्छे अच्छे शातिरों को सलाखों के पीछे ही जाना पड़ता है।
ADVERTISEMENT