Delhi Crime News: स्कूटी पर सवार डिलीवरी वुमन की गोली मारकर की हत्या
Delhi Crime News: दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट (Paschim Vihar West) इलाके में सामान डिलिवर (Delivery Woman) करने वाली महिला को मारी गोली (Gunshot Death), हुई मौत
ADVERTISEMENT
Delhi News: दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट (Paschim Vihar West) इलाके में स्कूटी सवार महिला की गोली मारकर हत्या (Gun Shot Murder) करदी गई. घटना देर रात की है और मौके से स्कूटी भी गायब हो गई है. वारदात के पीछे लूटपाट की आशंका जताई गई है. फिलहाल पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार 32 साल की ज्योति अपने पति दीपक और तीन बच्चों के साथ बपरौला में रहती थी. ज्योति ऑनलाइल कम्पनी में सामान डिलीवर (Delivery Woman) करने का काम करती थी. मीरा बाग इलाके में अपनी स्कूटी खड़ी करके मीरा एक सामान डिलीवर करने गई थी तभी वहां किसी ने उसके पेट में गोली मार दी.
लूटपाट की आशंका, मौके से गायब स्कूटी
आसपास के लोगों ने ज्योति को हॉस्पिटल में एडमिट किया. लेकिन ज्योति की मौत हो चुकी थी. पुलिस को मौके से स्कूटी गायब मिली जिसके आधार पर इस मामले में लूटपाट की आशंकी जताई जा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जाएगा. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
फ्लिपकार्ट कंपनी की डिलवरी का करती थी काम
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिस वजह से ज्योति सामान डिलवरी का काम करती थी. उसने एक महीने पहले ही फ्लिपकार्ट कंपनी की डिलवरी से जुड़ा काम शुरू किया था. ज्योति ने अपनी बेटी को फोन करके कहा था कि वो शाम 5 बजे तक घर पहुंच जाएगी. पुलिस हर तरीके से जांच कर रही है और कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है.
ADVERTISEMENT