संसद सुरक्षा में चूक का मामला: दिल्ली पुलिस ने जींद में नीलम के घर की तलाशी ली, कई दस्तावेज जब्त
Neelam Parliament : संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार नीलम देवी के यहां स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस की टीम ने तलाशी ली.
ADVERTISEMENT
Parliament Security Breach : संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार नीलम देवी के यहां स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस की टीम ने तलाशी ली और अपने साथ बैंक पासबुक और पुस्तकों के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज ले गई। आरोपी के परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। जिले के घसो खुर्द गांव निवासी नीलम के भाई रामनिवास ने सोमवार को बताया कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार रात करीब 11 बजे उनके घर पहुंची और उनके मकान की करीब आंधे घंटे तक तलाशी ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नीलम के तीन बैंक खातों की पासबुक तथा एक एटीएम कार्ड जब्त कर लिया। रामनिवास ने बताया कि पुलिस की टीम बेड में रखी कुछ पुस्तकें और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का उसका पहचान पत्र भी अपने साथ ले गई। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस के कर्मी भी थे और उन्होंने नीलम के कमरे के अलावा अन्य कमरों की भी तलाशी ली। जींद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार ने भी पुष्टि की है कि दिल्ली पुलिस की टीम कल रात नीलम के घर पहुंची थी। नीलम इस समय हरियाणा लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए हिसार स्थित एक पीजी में रह रही थीं।
नीलम के पिता कोहर सिंह उचाना मंडी में हलवाई का काम करते हैं, जबकि नीलम के परिवार में उसकी तीन बहनें, दो भाई और माता-पिता हैं। दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में कथित संलिप्तता के लिए अब तक नीलम समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत शामिल हैं। आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने एक डिब्बे(कनस्तर) से पीला धुआं उड़ाते हुए नारेबाजी की, लेकिन इसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था। लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम देवी ने कथित तौर पर डिब्बे से रंगीन धुआं फैलाते हुए ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी’’ के नारे लगाए थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT