Bunty Chor : बंटी चोर फिर गिरफ्तार, अब बोला : मैं दुनिया का सबसे अमीर हूं, कभी क्राइम नहीं किया
Davinder Singh alias Bunty Chor : बंटी चोर फिर गिरफ्तार. दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार. जानिए क्या बोला बंटी चोर ने..देखें वीडियो
ADVERTISEMENT
दिल्ली से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट
Super Chor Bunty Arrested : सुपर चोर के नाम से मशहूर देवेंद्र सिंह यानी बंटी चोर एक बार फिर गिरफ्तार हुआ है. इस बार उसका हुलिया देखकर शायद आप पहचान नहीं पाएंगे. बिग बॉस तक में आ चुका बंटी बेहद स्मार्ट चोर कहा जाता है. अब वो पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद ऐसे दावे कर रहा है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. कभी वो खुद को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बता रहा है. उसके अकाउंट में पैसा सबसे ज्यादा है. फिर बोलता है कि उसे दुनिया में एक खास मिशन पर भेजा जा रहा है. ताकी वो मीडिया और पुलिस को गुमराह कर रहा है. बंटी चोर की पूरी खबर.
दिल्ली के 2 घरों में की थी चोरी
ADVERTISEMENT
Super Chor Bunty : पुलिस ने बंटी को करीब 500 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कानपुर देहात इलाके से गिरफ्तार किया। 13 अप्रैल की सुबह दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली की ग्रेटर कैलाश के दो घरों में चोरी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता लगा कि चोर अपने साथ दो लैपटॉप तीन मोबाइल फोन एक महंगी घड़ी और फिर भागते वक्त बलेनो कार भी चोरी करके ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें चोर नजर आया। इसके बाद पुलिस ने तीनों मोबाइल के नंबर की जांच की तो पुलिस को पता लगा कि उन तीन में से एक फोन ऑन रह गया और बस पुलिस की टीम उसी फोन नंबर को ट्रैक करना शुरू कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने 500 किमी पीछा कर बंटी को दबोचा
ADVERTISEMENT
Bunty Chor : पुलिस को पता लगा कि चोर आगरा क्रॉस करते हुए कानपुर की तरफ जा रहा है जिसके बाद फौरन सीआर पार्क थाने की पुलिस की टीम भी उस रास्ते पर चल पड़ी। इटावा के पास पुलिस ने चोर को ट्रैक कर लिया लेकिन पुलिस को पता था कि आरोपी के पास चाकू है जिसकी वजह से पुलिस उसके रुकने का इंतजार करने लगी। कानपुर देहात में टोल के पास जैसे ही कार रुकी पुलिस की टीम ने जाकर कार का शीशा नीचे करवाने की कोशिश की लेकिन कार का शीशा नीचे करने की बजाय अंदर बैठे शख्स ने पुलिस का कार्ड उन्हें दिखा दिया, इसके बाद पुलिस टीम ने शीशा तोड़ कर आरोपी को बाहर निकाला तब पता चला यह कोई मामूली चोर नहीं बल्कि कभी सुपर चोर के नाम से मशहूर देवेंद्र उर्फ बंटी चोर है।
ADVERTISEMENT
बंटी चोर पर फिल्म बन चुकी है
Davinder Singh alias Bunty Chor : देवेंद्र उर्फ बंटी चोर पर सुपरहिट मूवी ओय लकी लकी ओय बन चुकी है इतना ही नहीं बंटी चोर को बिग बॉस में भी जाने का मौका मिला था। पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने बंटी चोर से पूछताछ शुरू की तो उसने पुलिस को घुमाना शुरू कर दिया। बंटी को दिल्ली पुलिस ने एक बार नहीं बल्कि कई बार पकड़ा है। दिल्ली पुलिस के अलावा चंडीगढ़ पुलिस बेंगलुरु पुलिस चेन्नई पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस मुंबई पुलिस केरल पुलिस त्रिवेंद्रम पुलिस ने भी बंटी को पकड़ा। लेकिन कई बार वह पुलिस की पकड़ से निकल भागा था। चेन्नई पुलिस की पकड़ से बचने के लिए तो बंटी ने छिपकली खा ली थी ताकि उसे अस्पताल ले जाए जाए और वहां से वह मौका देख कर भाग सके।
पुलिस ने जब बंटी को गिरफ्तार किया तो उसने पूछना चाहा कि वह 2010 के आसपास कहां रहा तो बंटी अलग-अलग कहानियां पुलिस को सुनाता रहा लेकिन पुलिस को इस बीच में पता लगा कि बंटी को कोल्ड ड्रिंक बहुत पसंद है। इसलिए पुलिस ने बंटी को गोल्ड रिंग का लालच दिया और फिर बंटी ने बताया कि पिछले 2013 से 2023 तक वो त्रिवेंद्रम और कोयंबटूर की जेल में बंद था।
वहां से छूटने के बाद बंटी सीधे दिल्ली आया और यहां वह नई सड़क पर किराए के मकान में रहने लगा और फिर मौका देखकर ग्रेटर कैलाश-1 एम ब्लॉक में एक नही बल्कि दो चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सीधा कानपुर की तरफ निकल गया लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे सभी सामान के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बंटी जोर से हमने कई सवाल पूछे लेकिन बंटी किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रहा था। और बंटी खुद को बेगुनाह अभी बता रहा था। हालांकि पुलिस का कहना है की बंटी एक नंबर का अय्याश किस्म का शख्स है।
550 से ज्यादा चोरियां कर चुका है बंटी
बंटी ने पहली चोरी 1989 में की थी और 1993 तक करीब 400 चोरियों को अंजाम दे चुका था। पुलिस की माने तो सिर्फ 1 साल 1993 में ही इसने 113 चोरियों को अंजाम दिया था। बंटी ने चोरी की वारदातों को न सिर्फ दिल्ली में बल्कि चंडीगढ़ बेंगलुरु मध्य प्रदेश मुंबई केरल प्रदेशों में भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। अब तक वो करीब 550 से ज्यादा चोरियों को अंजाम दे चुका है.
ADVERTISEMENT