Delhi News : सर गंगाराम अस्पताल में मरीज ने न्यूरोसर्जन पर चाकू से हमला किया
delhi Crime news : दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एक मरीज ने एक वरिष्ठ न्यूरोसर्जन पर कथित रूप से चाकू से हमला किया।
ADVERTISEMENT

Delhi Gangaram Hospital News : दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एक मरीज ने एक वरिष्ठ न्यूरोसर्जन पर कथित रूप से चाकू से हमला किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय मरीज का सर गंगाराम अस्पताल में तंत्रिका रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह छाबरा की निगरानी में इलाज चल रहा है। मरीज मंगलवार को परामर्श के लिए डॉ. छाबरा से मिला था।
Crime News : अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मरीज की पहचान बिहार निवासी राजकुमार के तौर पर हुई है जो अचानक गुस्से में आ गया और उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर चिकित्सक पर हमला कर दिया जो वह जेब में छिपाकर लाया था। उन्होंने बताया कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के तुरंत दखल देने से चिकित्सक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। मरीज को काबू में कर लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना में सर्जन के अंगूठे पर हल्की चोट आई है। उन्होंने कहा कि सर्जन की शिकायत पर चिकित्सकों, चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ हिंसा की रोकथाम और चिकित्सा संस्थान विधेयक, 2018 के तहत मरीज के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ADVERTISEMENT
