नई संसद जा रहे पहलवनों को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, जंतर -मंतर पर जमकर हुआ हंगामा
Delhi News Jantar Mantar: नई संसद (New Sansad) पर महापंचायत करने जा रहे पहलवानों (Jantar Mantar Protest) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
ADVERTISEMENT
Social Media
Delhi News Jantar Mantar: नई संसद (New Sansad) पर महापंचायत करने जा रहे पहलवानों (Jantar Mantar Protest) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और उनके पति सत्यव्रत कादियान को बस में बिठाकर डिटेन किया गया है. सत्यव्रत ने कहा कि साक्षी को काफी चोटें आई हैं और उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है. ये खिलाड़ी जंतर मंतर पर मौजुद थे और वहां से नई संसद की ओर जा रहे थे. तभी जंतर मंतर पर ही उन्हें रोका गया. बजरंग ने कहा कि उन्हें जबरदस्ती रोका जा रहा है, वो केवर शांतीपूर्वक महापंचायत करने जा रहे थे. दिल्ली पुलिस का कहना है कि नई संसद के उद्घाटन में वो कोई खलल नहीं चाहते हैं. इसी कारण सुरक्षा बढ़ाई गई है.
ADVERTISEMENT