सुकेश चंद्रशेखर मामले में 6 जून को सुनवाई, 200 करोड़ की ठगी मामले में हुई थी पेशी

ADVERTISEMENT

सुकेश चंद्रशेखर मामले में 6 जून को सुनवाई, 200 करोड़ की ठगी मामले में हुई थी पेशी
Sukesh Chandrashekhar
social share
google news

Delhi News : 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और उसकी पत्नी लीना मारियापॉल को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. EOW ने मामले से जुड़े तथ्यों की फोरेंसिक जांच यानी FSL रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी. हालांकि, कोर्ट ने रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए सुनवाई टाल दी. अब इस पूरे मामले में 6 जून को अगली सुनवाई होगी. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की जालसाजी मामले में जेल में बंद है.

sukesh chandrashekhar On Arvind Kejriwal:

अरविंद केजरीवाल पर लगा चुका है गंभीर आरोप

sukesh chandrashekhar On Arvind Kejriwal: 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाया है. कहा कि केजरीवाल के कहने पर मंत्री कैलाश गहलोत के फार्म हाउस पर ₹50 करोड़ दिए गए. 2016 में, वे दिल्ली के हयात होटल में रात के खाने पर मिले. एलजी दिल्ली को लिखे इस लेटर में सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल से सीधा सवाल किया है. अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो मेरे जैसे ठग को राज्यसभा की सीट देकर 50 करोड़ रुपए क्यों लिए?, मुझे आपने क्यों और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये इक्क्ठा करने के लिए बोला था जिसके बदले मुझे कर्नाटका में बड़ा पार्टी पड़ ऑफर किया जा रहा था.

आप साल 2016 में होटल हयात में मेरी डिनर पार्टी में क्यों शामिल हुए, जब मैंने आपको 50 करोड़ दिए, उस पार्टी में सत्येंद्र जैन भी आपके साथ थे, ये पैसे मैंने आपको कैलाश गहलोत के असोला फार्म पर दिए थे. केजरीवाल जी आपने क्यों साल 2017 में सतेंद्र जैन के काले रंग के iphone से मेरे से तिहाड़ जेल से क्यों बात की थी, ये नम्बर फ़ोन में संतेंद्र जैन में AK2 के नाम से सेव किया हुआ था.

ADVERTISEMENT

देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने अपनी चिठ्ठी में कई बड़े खुलासे किए हैं. जिससे दिल्ली की सरकार भी सवालों के घेरे में आ गई है. वजह है सुकेश का वो संगीन इल्जाम जो उसने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर लगाया है. इल्जाम है कि केजरीवाल के कहने पर मंत्री कैलाश गहलोत के फार्म हाउस पर ₹50 करोड़ दिए गए. 2016 में, वे दिल्ली के हयात होटल में रात के खाने पर मिले.

 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜