Delhi Crime: पड़ोसी ने युवती को दी तेजाब फेंकने की धमकी, महिला आयोग ने कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: पड़ोसी ने युवती को दी तेजाब फेंकने की धमकी, महिला आयोग ने कार्रवाई रिपोर्ट मांगी
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली के पांडव नगर में रहने वाली एक युवती (Women) ने अपने पड़ोसी पर ‘‘तेजाब से हमला’’ (Acid Attack) करने की धमकी (Threat) देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय एक युवती ने रविवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि युवती का आरोप है कि यागवेंद्र यादव (27) नामक युवक ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उस पर तेजाब फेंक देगा।

यादव की पांडव नगर में किराने की दुकान है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। उसने बताया कि शिकायकर्ता और आरोपी एक-दूसरे को जानते हैं। पुलिस के अनुसार, यादव ने रविवार को शिकायकर्ता से अपने साथ आने के लिए कहा था, लेकिन जब युवती ने इनकार कर दिया तो उसने धमकी दी कि उसके पास तेजाब है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट द्वारा युवती का बयान दर्ज करने के बाद प्राथमिकी में धारा 354बी (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 354डी (पीछा करना) भी जोड़ दी गई है।

ADVERTISEMENT

इस बीच, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हु‍ए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति के साथ इस संबंध में की गई गिरफ्तारियों और युवती को मुहैया कराई गई सुरक्षा का विवरण मांगा है। आयोग ने इस मामले में छह जनवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट भी तलब की है।

मालीवाल ने कहा, “रोजाना इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। मुझे नहीं पता कि महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ यह क्रूरता कब खत्म होगी। हमें ऐसे मामलों से निपटने के लिए अपने तंत्र को ज्यादा प्रभावी बनाने की जरूरत है। आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। युवती को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए, क्योंकि आरोपी ने उस पर तेजाब हमले की धमकी दी है।”

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि गत दिसंबर में पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय एक लड़की पर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोशों ने तेजाब फेंक दिया था। घटना को लेकर कई महिला संगठनों और उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना सहित अन्य लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। मामले में लड़की के पड़ोसी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

ADVERTISEMENT

मुख्य आरोपी के तेजाब ऑनलाइन शॉपिंग मंच ‘फ्लिपकार्ट’ से खरीदने की बात सामने आई थी। पीड़िता लंबे समय तक आरोपी की दोस्त थी, लेकिन दो से तीन महीने पहले दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। बताया जाता है कि आरोपी ने पीड़िता से बदला लेने के लिए उस पर तेजाब फेंका था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜