Murder Mystery : चिकन करी रेसिपी से फेमस फूड ब्लॉगर आफताब के श्रद्धा की हत्या करने की पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

Murder Mystery : चिकन करी रेसिपी से फेमस फूड ब्लॉगर आफताब के श्रद्धा की हत्या करने की पूरी कहानी
social share
google news

Delhi Mumbai Murder : मुंबई में प्यार और दिल्ली में श्रद्धा का कत्ल. कातिल कॉल सेंटर में काम करने वाला सनकी आशिक आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawalla). वही आफताब जो कभी नामी फूड ब्लॉगर (Food Blogger) रहा. दुनिया भर की रेसिपी का मास्टरमाइंड. उसकी चिकन करी की रेसिपी फूड ब्लॉग हंगरी छोकरो पर मशहूर है. वही शख्स अब अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या के आरोप में गिरफ्तार है.

Aftab Shraddha murder : वो श्रद्धा जिसकी नजर सिर्फ और सिर्फ अपने प्रेमी आफताब पर थी. जिसके प्यार की खातिर उसने अपने मां-बाप को छोड़ा. वो मां जिसकी साल 2020 में बेटी की याद में मौत हो गई. पिता 2016 से ही पत्नी और बच्चों से अलग रहने लगे थे. पिता से बेटी श्रद्धा की कम बात होती थी. क्योंकि बेटी ने साल 2019 में ही मां-बाप की परवरिश के सामने अपने प्यार को चुना था. दोनों पहले मुंबई में ही लिव इन में रहने लगे थे. मां की मौत पर कुछ दिनों के लिए बेटी घर गई थी. वहां पिता से बात हुई. ये बताया था कि आफताब मारपीट करता है. परेशान करता है.

उस समय पिता ने बेटी को उसे छोड़ने के लिए फिर कहा था. पर बेटी के सामने उस आफताब ने माफी मांग ली थी. उसके दिखावे वाले आंसुओं में श्रद्धा पिघल गई. फिर उसने मां की मौत और पिता की लाख कोशिशों के बाद भी उसी आफताब का पक्ष लिया. उसके साथ फिर से रहने के लिए चली गई. फिर इसी साल यानी 2022 के मई महीने के पहले हफ्ते में ही आफताब और श्रद्धा दोनों मुंबई से दूर दिल्ली में रहने आए. यहां कुछ दिनों तक दोनों किसी दोस्त के फ्लैट पर रहे. इसके बाद दिल्ली के छतरपुर में एक फ्लैट लिया. उस फ्लैट में दोनों लिव-इन रहने लगे थे. इसके बाद इस प्यार का ऐसा खौफनाक अंत हुआ. क्राइम की कहानी (Crime Stories in Hindi) में आज उसी श्रद्धा की मर्डर मिस्ट्री (Shraddha murder Mystery) की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

Mumbai Live in Partner Aftab : मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबारी विकास मदन वालकर ने दिल्ली के महरौली थाने में 8 नवंबर 2022 को एक शिकायत दी. शिकायत थी कि उनकी बेटी काफी समय से लापता है. उन्हें उसके लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पर अपहरण करने का शक है. क्योंकि बेटी से कई महीने से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. फेसबुक और वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट करती थी. लेकिन कई महीने से कोई अपडेट नहीं है. दिल्ली पुलिस ने शिकायत ली. अपहरण की धाराओं में मुकदमा लिखा और जांच शुरू की.

उनकी बेटी की उम्र करीब 27 साल थी. वो पिछले 3 साल से ज्यादा समय से आफताब के साथ लिव इन में रह रही थी. कुछ महीने पहले ही दिल्ली में रहने आई थी. लेकिन उसका अब कुछ पता नहीं चल रहा है. श्रद्धा के एक दोस्त ने उसके पिता को फोन कर बताया था कि पिछले 2 महीने से उसकी फोन पर बात नहीं हो पाई है. फिर घर के लोगों ने कई तरह से संपर्क किया. लेकिन फिर भी कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने लड़की और आरोपी दोनों के मोबाइल फोन की लोकेशन की जांच की. दोनों की लोकेशन एक साथ कई दिनों तक दिल्ली के छतरपुर में मिली. लेकिन उसके बाद लड़की का फोन एक्टिव नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने छतरपुर में आफताब के एड्रेस का पता लगाया.

ADVERTISEMENT

अब पुलिस जांच करते हुए उस पते पर पहुंची जहां आफताब रहता था. वो पता था दिल्ली के छतरपुर में गली नंबर-1 का एक मकान. उसी मकान में मई से ही आफताब रहता था. लेकिन उस मकान पर ताला लगा हुआ मिला. अब आफताब फरार था. मकान पर ताला था. अब पुलिस ने पड़ताल शुरू की. तब तमाम सर्विलांस की मदद से शनिवार यानी 12 नवंबर को आफताब को दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया. उससे पूछताछ की गई. पर चेहरे पर कोई अफसोस नहीं. पुलिस ने सवाल पूछा. श्रद्धा कहां है.

ADVERTISEMENT

आफताब के चेहरे पर शिकन तक नहीं आई ये बताने में कि वो मर चुकी है. उसे मारने वाला खुद मैं हूं. फिर सवाल कि उसे कैसे और क्यों मारा. फिर जो जवाब मिलता है वो रूह कंपाने के लिए काफी थी. उसने बताया कि श्रद्धा बार-बार शादी की जिद करती थी. इसलिए 18 मई को ही उसकी हत्या कर डाली थी. लेकिन उसके शव को ठिकाने नहीं लगा पा रहा था. इसलिए उसके शरीर के 35 से ज्यादा टुकड़े किए और फ्रिज में रख दिया. उसे एक-एक कर पॉलिथीन में डालकर ठिकाने लगा रहा था.

आगे जानेंगे कैसे शुरू हुई थी आफताब और श्रद्धा के प्यार की कहानी (Full Story of Delhi Mumabi aftab shraddha murder)

Delhi Murder Case : इस कहानी की शुरुआत होती है मुंबई के एक कॉल सेंटर से. साल 2018. उस समय श्रद्धा 25 साल की और आफताब अमीन 27 साल का था. दोनों मुंबई के मलाड के एक ही कॉल सेंटर में नौकरी करते थे. दोनों की दोस्ती हुई. फिर प्यार करने लगे. श्रद्धा के माता-पिता दोनों साल 2016 से ही अलग रह रहे थे. मां के साथ श्रद्धा और उसका भाई रहता था. पिता अलग अपनी मां के साथ रहते थे. श्रद्धा से आफताब ने इमोशनल दोस्ती की. फिर दोनों ने एक साल में तय किया कि लिव-इन में रहेंगे. साल 2019 से दोनों लिव इन में रहने लगते हैं. इसके लिए मलाड में ही किराए का एक कमरा ले लिया. इधर, मां ने विरोध जताया. तब श्रद्धा ने कहा था कि....

मैं 25 साल की हो गई हूं और मुझे मेरे फैसले लेने का पूरा अधिकार है. मुझे आफताब अमीन पूनावाला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना है. मैं आज से आपकी बेटी नहीं समझो.

ये बात कहकर ही श्रद्धा अपने घर से सामान लेकर जाने लगी थी. माता-पिता दोनों ने काफी उसे समझाया था. लेकिन वो नहीं मानी. दोनों एक साथ लिव-इन में रहने लगे. इधर, मां-बाप परेशान. खुद की बेटी खोज खबर उसके वॉट्सऐप स्टेटस. फेसबुक और इंस्टाग्राम से अपडेट लेते थे.

इस तरह एक साल का वक्त निकला. श्रद्धा की मां सुमन परेशान रहने लगी. और आखिरकार 23 जनवरी 2020 को सुमन की मौत हो गई. सुमन की मौत पर 4 साल पहले से अलग रहने वाले उनके पति और एक साल से लिव-इन में रहने वाली बेटी श्रद्धा भी आखिरी बार वहां पहुंचे थे. पर बात नहीं हुई. फिर सुमन की मौत के करीब 15 दिनों बाद बेटी से पिता की फोन पर बात हुई थी. तब उसने बताया था कि आफताब उसे परेशान करता था. इसका विरोध करने पर आफताब ने माफी मांग ली थी. जिसके बाद श्रद्धा फिर से उसी के साथ रहने पर राजी हो गई थी.

कत्ल करने के लिए मुंबई से दिल्ली आया

 Mumbai Delhi Murder Mystery : पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 8 मई 2022 को मुंबई से दोनों दिल्ली आए थे. पहली बार दोनों पहाड़गंज के होटल में रुके थे. इसके बाद सैजदुल्लाजाब के हॉस्टल में रुके थे. फिर कुछ दिनों तक दोस्त के साथ रहे थे. इसके बाद गूगल से लोकेशन तलाशते हुए छतरपुर में किराए का फ्लैट लिया था. यहां आने के 10 दिनों बाद ही आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को कमरे में ही 24 घंटे तक रखे रहा.

अब वो लाश को ठिकाने लगाना चाहता था. लेकिन लाश को कैसे बाहर ले जाता. दिल्ली में आफताब के पास कार भी नहीं थी. अकेले लाश को कैसे ठिकाने कैसे लगाता. इसलिए सोचा कि अब उसे कई टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाया जाए. अब ऐसा करने के लिए उसने अपने पुराने फूड ब्लॉगर वाला तरीका चुना. मार्केट में जाकर पहले आरी खरीदी. फिर 300 लीटर वाला एक फ्रिज ले आया. साथ में कई रूम फ्रेशनर भी ले आया.

ये सबकुछ लाकर उसने कमरे में बाथरूम में लाश को रखकर आरी से कई टुकड़े काटे. हाथ और पैर को दर्जनों टुकड़ों में काटा. फिर उसे प्लास्टिक में पैककर फ्रिज में रखा. रूम फ्रेशनर को बार-बार कमरे में डालता था. ताकि कमरे से बदबू ना आए. इस तरह उसने 18 दिनों तक यानी 5 जून तक श्रद्धा के 35 टुकड़ों में लाश को ठिकाने लगाते रहा. यहां से वो बैग में डालकर उसके शव को टुकड़ों को रोजाना रात में महरौली के जंगल से लेकर अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा. जब तक उसने फ्रिज में लाश रखी रही उस दौरान तक ये जोमैटो से ऑनलाइन खाना मंगाकर उसी फ्रिज में रखता था. उसी में से निकालकर खाना भी खाता था. और श्रद्धा की लाश के टुकड़े भी रखता था.

ऐसे हुआ था श्रद्धा के पिता को शक

 Crime Story in Hindi : इस बीच पिछले कई महीनों से पिता की बेटी से कोई बात नहीं हो रही थी. उसका फोटो भी अपडेट नहीं हो रहा था. ना वॉट्सऐप पर और ना ही फेसबुक पर. इन अपडेट से एक पिता अपनी बेटी की खोज खबर लेते थे. लेकिन ऐसा नहीं होने से अपने बेटे से फोन पर पूछा. बेटे ने एक श्रद्धा के एक कॉमन फ्रेंड का नंबर दिया. उस पर बात हुई. उसने भी बताया कि पिछले दो महीने से फोन पर बात नहीं हुई. तब शक और बढ़ गया. ये शक हुआ कि कहीं ना कहीं और कुछ ना कुछ मेरी बेटी के साथ गलत तो हुआ है.

इसके बाद पहले मुंबई में गुमशुदगी की शिकायत की. फिर 8 नवंबर को दिल्ली में आकर कंप्लेंट दी. जिसके बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस ने केस का खुलासा किया. क्योंकि 19 मई से ही श्रद्धा का फोन बंद था. पिता का दावा है कि श्रद्धा बार-बार आफताब से शादी करने के लिए कहती थी. लेकिन वो सिर्फ फायदा उठाना चाहता था. इसलिए उसने मर्डर कर दिया. इसके बाद उसी कमरे में रहा. कॉल सेंटर में नौकरी भी करने लगा था. और दूसरी लड़की से भी प्यार करने लगा था. उसे कमरे पर भी पिछले कुछ महीने से ला रहा था. लेकिन कभी भी किसी को शक नहीं हुआ.

कौन है आफताब अमीन पूनावाला?

Who is Aftab Amin Poonawalla : आफताब अमीन पूनावाला मुंबई का रहने वाला है. वो बढ़िया शेफ है. इसने मुंबई के एक नामी कॉलेज एलएस रहेजा से बैचलर इन मैनेजमेंट स्टडीज किया है. इसे फूड ब्लॉगिंग का शौक है. इसने खुद का फूड ब्लॉगर वेबसाइट बनाया है. जिसका नाम है हंगरी छोकरो.

इसके सोशल मीडिया प्रोफाइल देखने से भी कई चौंकाने वाली बात सामने आई है. आफताब के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चला कि आफताब ने LGBTQ community, Acid Victim, Women Rights का सोशल मीडिया पर समर्थन करता था. दीपावली पर पटाखों की जगह अपने अंदर के अंहकार को जलाने की बात करता था.

आफताब ने 28 जनवरी 2015 को अपनी फेसबुक की DP में LGBTQ community को सपोर्ट करने वाला फोटो लगा रखा था. वहीं 29 अक्टूबर 2015 को दीपावली पर पटाखों की जगह अपने अंदर के अंहकार को जलाने की बात करने वाली पोस्ट को शेयर किया था. पुलिस इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है कि कहीं ओपन रिलेशनशिप और गे लेस्बियन की वजह भी हत्या की वजह तो नहीं है.

क्या Dexter हॉलीवुड वेबसीरीज देखकर लिया आइडिया :

श्रद्धा की सनसनीखेज हत्या केस में आरोपी आफताब अमीन मामले में दावा किया जा रहा है कि कहीं उसने हॉलीवुड की वेबसीरीज Dexter देखकर तो आइडिया नहीं लिया. इस एंगल से जांच हो रही है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि Dexter Crime Webseries देखकर उसे आइडिया मिला था. जिसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़े किए. लाश से बदबू ना आए, इसके लिए वो अगरबत्ती और रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करता था. हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜