Delhi Liquor Policy: शराब घोटाले में दूसरी गिरफ्तारी, नायर के बाद अब समीर महेंद्रू गिरफ्तार!

ADVERTISEMENT

Delhi Liquor Policy:  शराब घोटाले में दूसरी गिरफ्तारी, नायर के बाद अब समीर महेंद्रू गिरफ्तार!
social share
google news

Delhi Liquor Policy: एक्साइज केस में एक और गिरफ्तारी हुई है। ईडी ने समीर महेंद्रू को गिरफ्तार कर लिया है। समीर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का खासमखास था। सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज की थी, उसमें समीर का नाम था। इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति मामले में विजय नायर को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया के घर भी CBI का छापा पड़ा था। दिल्ली की शराब नीति मामले में मंगलवार को सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की थी। इस मामले में सीबीआई ने विजय नायर को अरेस्ट किया था। विजय आप पार्टी का COMMUNICATION INCHARGE था। वो सीएम, डिप्टी सीएम के खासमखास थे। वह एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ हैं। ईडी ने भी उनके ठिकानों पर छापा मारा था। उनको इस कथित घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।

विजय नायर Only Much Louder नाम की एंटरटेनमेंट और मीडिया इवेंट कंपनी के पूर्व सीईओ हैं। जानकारी के मुताबिक, विजय नायर को मंगलवार को सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया। विजय नायर पर अपने खासमखास लोगों को लाइसेंस देने, गुटबंदी करने, राजस्व का नुकसान करने का आरोप है।

ADVERTISEMENT

ये था शराब घोटाले से संबंधित मामला !

दिल्ली की शराब नीति पर मुख्य सचिव ने एक रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई ने इस बाबत मुकदमा दर्ज किया था। जांच में GNCTD एक्ट 1991, ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 के नियमों का उल्लंघन पाया गया था। मनीष सिसोदिया पर आरोप था कि उन्होंने कुल प्राइवेट वेंडर्स को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया , क्योंकि इस दौरान इतने रुपये की लाइसेंस फीस माफ कर दी, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜