नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, गुरुग्राम में हुई घटना

ADVERTISEMENT

नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, गुरुग्राम में हुई घटना
social share
google news

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बुधवार सुबह चलती ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने जान दे दी. बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय युवक ने नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस के सामने अचानक कूद गया था. रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव रेल पटरियों पर पाया गया। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे पुलिस को सुबह करीब साढ़े सात बजे गुरुग्राम और गढ़ी-हरसरू रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी।

अधिकारियों ने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को उठाया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दिल्ली से अजमेर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के आगे युवक ने छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन के चालक ने भी घटना की पुष्टि की है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜